विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

इस एयरपोर्ट वर्कर ने किया ऐसा कारनामा, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

नैशविले के गायक टेरी मैकब्राइड ने इस एयरपोर्ट वर्कर का वीडियो पोस्ट किया है. क्यूरन को रनवे पर यात्रियों को मनोरंजन अपने डांसिंग मूव के जरिए करते देखा गया.

इस एयरपोर्ट वर्कर ने किया ऐसा कारनामा, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो
इस एयरपोर्ट वर्कर ने किया ऐसा कारनामा, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो
नई दिल्ली: यात्रा करते समय अगर कोई आपका मनोरंजन करता रहे, तो आपकी यात्रा काफी सुखमय हो जाती है और समय कब बीत जाता है यह पता भी नहीं चलता. ऐसा ही नजारा न्यूयॉर्क के ग्रेटर रोचेस्टर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला जब फ्लाइट पर चढ़ने से पहले एक एयरपोर्ट वर्कर लोगों का मनोरंजन रैपिंग के जरिए करता है. वो फ्लाइट पर चढने से पहले यात्रियों को बोर्डिंग इंस्ट्रक्शन रैप करके देता है और यात्री भी इसे खूब इंज्वॉय करते हैं. क्यूरन एशफोर्ड नाम का एयरपोर्ट वर्कर यहां ‘बोर्डिंग प्रोसेस रैप’ के लिए मशहूर है. पिछले पांच से वो इसी अंदाज में यात्रियों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार क्यूरन एशफोर्ड यात्रियों के मरनोरंजन के लिए कुछ नया करते देखे गए. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में दिखा जसप्रीत बुमराह का 'जुड़वा' भाई, जानिए क्या है सच्चाई

नैशविले के गायक टेरी मैकब्राइड ने इस एयरपोर्ट वर्कर का वीडियो पोस्ट किया है. क्यूरन को रनवे पर यात्रियों को मनोरंजन अपने डांसिंग मूव के जरिए करते देखा गया. टेरी न्यूयॉर्क जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे, तभी उन्होंने देखा कि कैसे यह वर्कर अपने डांसिग मूव और रैपिंग के जरिए यात्रियों को बोर्डिंग प्रोसेस के बारे में समझा रहा है, यह सब देखकर टेरी खुद को रोक नहीं पाए और क्यूरन का वीडियो अपने फोन से बनाने लगे. उन्होंने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और एक सप्ताह ते अंदर-अंदर इस वीडियो को 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं. 

​यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली स्मार्ट ट्रेन, जो पटरी पर नहीं बल्कि सड़क पर दौड़ेगी, जानिए खासियत

वीडियो वायरल हो जाने के बाद, क्योरन एशफोर्ड ने कहा कि उनका यह वीडियो बहुत शानदार है. इस संबंध में उन्होंने डेमोक्रेट और क्रॉनिकल को बताया,‘ मैं इस वीडियो में जो कुछ भी कर रहा हूं वह मेरे जीवन को दर्शाता है कि मैं ऐसा ही हूं’. उन्होंने बताया, "मेरी मां ने मुझे इस प्रकार का इंसान बनाया है जो अपने कैरेक्टर को मजेदार अंदाज में लोगों के सामने रखता है. किसी को भी यह बताने में शर्मिंदा नहीं होना चाहिए कि वो कौन हैं’ उन्होंने यह भी कहा कि वे विमान पर आने से पहले कम से कम एक यात्री को "पॉजिटिव वाइब्स का 30 सेकंड" देना चाहते हैं.उन्होंने कहा, "आप नहीं जानते कि ये लोग किस कारण से यात्रा करते हैं, सभी लोग अपनी खुशी से यात्रा नहीं करते, हो सकता है कि वो किसी के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे हों, इसलिए मैं कुछ खुशियों के पल यात्रियों को देता रहता हूं.’ रनवे डांसर का यह वीडियो बस फ्लाइट में चढ़ने वाले यात्रियों को ही खुशनुमा अहसास नहीं देता है, बल्कि इस वीडियो से अन्य लोगों के भी खुशी मिलती है.

VIDEO: कुत्ते को घुमाने को लेकर दिल्ली के सफदरजंग इलाके में चली गोली
इस वीडियो पर बहुत से यूजर्स ने कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा, ‘फ्लाइट में चढ़ने से पहले आपको हर पल अपने फेयरवेल का अहसास कराता है यह वीडियो’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वह शख्स है जो अपने जॉब को इस कदर इंज्वॉय कर रहा है, यह शानदार है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com