सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जाते हैं. देश में अब एक बार फिर कोरोना वायरस ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. इसको देखते हुए सोनू सूद एक बार फिर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुट गए हैं. हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एयरपोर्ट पर उनसे मदद मांगने आता है. वहीं फ्लाइट के लिए लेट हो रहे एक्टर सोनू सूट कहते हैं कि डिटेल्स भेजो. (यहां देखें Video)
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसर सोनू सूद के इस वीडियो को उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. वे फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में हैं. इसी बीच एक शख्स मदद की गुहार लगाता है. उसने कहा जरूरत है Remdesivir या Tocilizumab की जिसके बाद सोनू अपने अपनी टीम के मेंबर से अस शख्स की डीटेल लेने को कहते हैं. वहीं सोनू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस इस वीडियो को देख एक्टर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की पढ़ाई, इलाज, काम काज, नौकरी हर चीज में मदद करते हुए नजर आते हैं. सोनू सूद की मदद के कारण कहीं गांव में उनकी मूर्ति बनाई गई तो कहीं उनकी पूजा भी की जाती है. उन्होंने अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता है. लॉकडाउन के दौरान भी सोनू सूद ने लोगों की खूब मदद की थी. यहां तक कि उन्होंने विदेशों में फंसे छात्रों को भी प्लेन के जरिए भारत वापस बुलाया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म 'किसान' साइन की है. इसके अलावा वो जल्द ही 'पृथ्वीराज' में भी नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं