विज्ञापन
Story ProgressBack

डॉली चायवाले के बाद अब आया 'मॉली' झालमुड़ी वाला, अनोखा अंदाज देख लोग बोले- अब इससे मिलने एलन मस्क आएंगे

डॉली चायवाले के बाद अब एक झालमुड़ी वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. ये झालमुड़ी वाला बड़े ही अनोखे अंदाज में इस स्नैक्स को बनाता है, नाचते-कूदते हुए वह इसे बनाता और सर्व करता है.

Read Time: 2 mins
डॉली चायवाले के बाद अब आया 'मॉली' झालमुड़ी वाला, अनोखा अंदाज देख लोग बोले- अब इससे मिलने एलन मस्क आएंगे
चायवाले के बाद अब झालमुड़ी वाले का वीडियो हुआ वायरल

चाय बनाने के अपने अजब-गजब अंदाज की वजह से डॉली चायवाला जमकर वायरल हुआ था. उनकी पॉपुलैरिटी तो कुछ इस कदर छा गई कि खुद बिल गेट्स भी डॉली चाय वाले की चाय पीने पहुंच गए थे. इसके बाद तो मानो ऐसे फूड वेंडर्स की बाढ़ सी आ गई है. डॉली चायवाले के बाद अब एक झालमुड़ी वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. ये झालमुड़ी वाला बड़े ही अनोखे अंदाज में इस स्नैक्स को बनाता है, नाचते-कूदते हुए वह इसे बनाता और सर्व भी करता है.

भेल बनाने का अतरंगी तरीका

chef_pathik नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक झालमुड़ी के स्टॉल पर कस्टमर्स की भीड़ नजर आ रही है और स्टॉल पर एक अतरंगी सा शख्स झालमुड़ी बनाता दिख रहा है. बड़े और रंगे हुए बाल, टाइट टीशर्ट और रात में आंखों पर चश्मा लगाए ये शख्स 90 के दशक वाला बॉलीवुड का हीरो लग रहा है. उनके लुक से अधिक अनोखा उसका भेल बनाने का अंदाज है. लटके-झटके मारता वह पेंट वाले बड़े से कंटेनर में पहले मुरमुरे डालता है और फिर अलग-अलग बोतलों से उसमें तेल मसाले वगैरह मिलाता है, फिर इमली का पानी मिलाता है और फिर उसी अनोखे अंदाज में झूम-झूम कर भेल को मिक्स करता है.

यहां देखें वीडियो

‘बिल गेट्स नहीं अब आएंगे एलन मस्क'

वीडियो में स्टॉल पर बंगाली में लिखा दिख रहा है. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि, ये बंगाल के किसी हिस्से में है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस पर करीब 50 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर लोग बेहद मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'डॉली का भाई मौली.' दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'डॉली के मामा के चचेरे भाई के भतीजे का बेटा.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'बिल गेट्स कहेंगे- एक भेलपुरी प्लीज.' वहीं एक ने लिखा, 'इसको मिलने एलन मस्क आने वाले हैं.'

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
डॉली चायवाले के बाद अब आया 'मॉली' झालमुड़ी वाला, अनोखा अंदाज देख लोग बोले- अब इससे मिलने एलन मस्क आएंगे
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;