विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

दो हफ्ते पहले अजगर निकला था, इस बार ज़हरीला कोबरा निकला टॉयलेट से...

दो हफ्ते पहले अजगर निकला था, इस बार ज़हरीला कोबरा निकला टॉयलेट से...
भगवान जाने, थाईलैंड और टॉयलेट में सांपों के पाए जाने के बीच क्या ताल्लुक है, लेकिन एक पखवाड़े में दूसरी बार किसी घर के टॉयलेट में सांप पाए जाने की घटना सामने आई है... कुछ ही दिन पहले एक घर के टॉयलेट में से लगभग 10 फुट लंबा अजगर निकला था, जिसका शिकार अस्पताल पहुंच गया था, लेकिन इस बार टॉयलेट से निकला सांप कोबरा था, और अच्छी बात यह है कि 'शिकार' कतई सुरक्षित है...

मिली ख़बरों के मुताबिक, 27-वर्षीय पोल्लापट लाओकामनेर्डपेच (Pollapat Laokamnerdpetch) को अपने घर के टॉयलेट में से झांकता हुआ कोबरा का सिर दिखाई दिया, लेकिन जब तक उसने बचाव कर्मियों को बुलाया, सांप पाइपों में कहीं गायब हो गया...

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : टॉयलेट में घुसे अजगर ने युवक के 'प्राइवेट पार्ट' पर काटा
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


इसके बाद सेप्टिक टैंक में सांप को तलाश किया गया, जिसमें लगभग आधा घंटा लग गया, लेकिन आखिरकार उसे पकड़ लिया गया, और बैंकॉक के क्वीन साओवाभा मेमोरियल इंस्टीट्यूट (Queen Saovabha Memorial Institute) में भेज दिया गया...

आइए, आप भी देखिए, कोबरा और बचाव कर्मियों के बीच चली आंख-मिचौली...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉयलेट में कोबरा, टॉयलेट में अजगर, थाईलैंड में सांप, टॉयलेट में सांप, Cobra In Toilet, Python In Toilet, Snake In Thailand, Snake In Toilet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com