विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखें VIDEO

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (Afghanistan Premier League 2018) में हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने बड़ा धमाका कर दिया. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए.

इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखें VIDEO
Afghanistan Premier League 2018: इस खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के.
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (Afghanistan Premier League 2018) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. अफगानिस्तानी खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने बड़ा धमाका कर दिया. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. ऐसा करने वाले वो पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बन चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वो Kabul Zwanan को मैच नहीं जिता पाए. 

रहस्यमयी गेंदबाज राशिद खान ने की छक्कों की बरसात, एक ओवर में जड़ दिए 28 रन, वायरल हुआ VIDEO

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में रविवार को Balkh Legends और Kabul Zwanan के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए Balkh Legends ने 20 ओवर में 244 रन बनाए. जिसमें क्रिस गेल ने 48 गेंद में 80 रन मारे. दरविश रसूली ने 27 गेंद पर 50 रन जड़े. Kabul Zwanan को मैच जीतने के लिए तगड़ी बल्लेबाजी करनी थी.

Ind vs Ban: भारत की जीत के लिए यूं दुआ करता दिखा बच्चा, AFG के मैच में रोने पर हुआ था वायरल.. देखें खूबसूरत Pics

हजरतुल्लाह जजई ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया. मात्र 12 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर दिया. 17 गेंदों पर उन्होंने 62 रन की पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे. जिसके बाद शाहीदुल्लाह कमाल (40 रन) और ल्यूक रॉन्ची ने 47 रन बनाए. लेकिन Kabul Zwanan 223 रन ही बना सका. इसी के साथ Kabul Zwanan 21 रनों से मैच हार गया. 

Asia Cup 2018: ग्राउंड पर दिखा धोनी का गुस्सा, कुलदीप को कहा- बॉलिंग करेगा या चेंज करूं

देखें Hazratullah की धमाकेदार पारी:



बता दें, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भी 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था और उसी मैच में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में उन्होंने 6 छक्के जड़े थे. 2018 में अफगानिस्तानी खिलाड़ी Hazratullah Zazai ने ये कारनामा कर दिखाया. लेकिन टी-20 इंटरनेशनल मैच में युवराज सिंह ही ये कारनामा कर पाए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com