विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

साइकिल चलाते दो छोटे बच्चों ने लगाया देसी जुगाड़, टीमवर्क देख इम्प्रेस हुए 4 मिलियन से ज्यादा लोग

महज 21 सेकंड के इस कमाल के वीडियो में दो छोटे बच्चे अपने काम से टीमवर्क की परिभाषा को बयां करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.

साइकिल चलाते दो छोटे बच्चों ने लगाया देसी जुगाड़, टीमवर्क देख इम्प्रेस हुए 4 मिलियन से ज्यादा लोग
साइकिल चलाते बच्चों ने लगाया देसी जुगाड़, वीडियो देख बांधें तारीफों के पुल

कहते हैं कि, अपने आपको ऊपर देखने के लिए आप को दूसरों को ऊपर उठने में मदद करनी चाहिए , यही है एक अच्छी टीमवर्क की ताकत कहलाती है. देखा जाए तो टीम वर्क एक क्षमता पैदा करती है, मिलकर किसी एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए. सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो टीम वर्क की असल परिभाषा बयां करते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें टीम वर्क का गजब का उदाहरण देखने को मिल रहा है. वीडियो में दो छोटे लड़के बड़ी ही हैरतअंगेज तरीके से साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लगाया जा रहा उनका देसी जुगाड़ यकीनन आपका दिल जीत लेगा.

यहां देखें वीडियो

साइकिल चलाते बच्चों ने लगाया देसी जुगाड़

दिल खुश कर देने वाले इस वीडियो को देखकर आप यकीनन आप भी अपनी पुरानी यादों में खो जाएंगे. वायरल वीडियो में दो छोटे बच्चों को बड़े ही मस्त तरीके से साइकिल चलाते देखा जा रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठेगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, साइकिल के एक पेडल पर एक बच्चा और दूसरे पेडल पर दूसरा बच्चा सवार है और बारी बारी से टीम वर्क की मदद से साइकिल को चलाया जा रहा है.

बच्चों का टीम वर्क देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस कमाल के वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इसी साल 31 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 53 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. महज 21 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके लोग कमाल की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी देखें- अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर कूल लुक में आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: