
यूं तो आपने हजारों शादियां देखी या सुनी होगी, जिसमें एक दुल्हा और एक दूल्हन शादी कर दांपत्य जीवन में प्रवेश करते हैं. लेकिन एक दूल्हे के साथ तीन दुल्हनों की शादी वो भी अपने बच्चों के सामने ही शायद ही आपने कभी देखी या सुनी होगी. लेकिन ये सच है. ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में. यहां पर एक दूल्हे ने अपनी 3 प्रेमिकाओं के साथ खुद के 6 बच्चों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें वीडियो
इस मंडप में दूल्हा एक है, लेकिन दुलहन 3 - अलीराजपुर में एक पूर्व सरपंच ने अपनी तीन प्रेमिकाओं से जनजातीय परंपराओं के मुताबिक एक साथ ब्याह रचाया है। तीनों महिलाएं 15 साल से लिव इन में साथ रह रहे थे, शादी में इनके 6 बच्चे भी शामिल हुए. @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/ldRr3Q8NQq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 2, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा राजा और दुल्हनियां मौज कर ही हैं. इस शादी समारोह में गांव के भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस शादी के लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था. जिसमें दूल्हे के नाम के साथ उसकी तीनों दुल्हनों का नाम लिखवाया गया था.
दूल्हे का नाम समरथ मौर्या है. वह नानपुर इलाके का पूर्व सरपंच भी रह चुका है. उसे 15 साल में तीन अलग-अलग लड़कियों से प्यार हुआ. बारी-बारी से वह तीनों को भगाकर अपने घर ले आया और तीनों को पत्नी की तरह रखा. इस दौरान तीनों प्रेमिकाओं से उसे कुल 6 बच्चे भी हुए. इस शादी में सभी बच्चे शामिल हैं और सभी साथ मिलकर डांस कर रहे हैं.
दूल्हे समरथ मौर्या इस शादी से बेहद खुश है. उसने कहा कि वह 15 साल पहले गरीब था. लिहाजा शादी नहीं कर पाया और अब अपनी इच्छा पूरी की है. वह आदिवासी भिलाला समुदाय से आता है. इस समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे करने की छूट है.
देखें वीडियो- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ और सनी लियोनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं