विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

खूंटे से बंधी गाय ने खुद को आजाद करने के लिए लगाई कमाल की तरकीब, देख कर हैरान हो जाएंगे आप

वीडियो में एक गाय खुद को खूंटे से आजाद करने के लिए एक ऐसी तरकीब लगाती नजर आ रही है, जिसे देख सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए हैं. चलिए आप पहले इस वीडियो पर नजर डालिए.

खूंटे से बंधी गाय ने खुद को आजाद करने के लिए लगाई कमाल की तरकीब, देख कर हैरान हो जाएंगे आप

कहते हैं कि जानवरों में भी संवेदना होती है और वो भी खतरे को पहचानते हैं. लेकिन एक वायरल वीडियो देखकर आपको ये यकीन हो जाएगा कि जानवरों में संवेदना के साथ ही दिमाग भरपूर भी होता है. वीडियो में एक गाय खुद को खूंटे से आजाद करने के लिए एक ऐसी तरकीब लगाती नजर आ रही है, जिसे देख सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए हैं. चलिए आप पहले इस वीडियो पर नजर डालिए.

खूंटे से छूटने के लिए गाय की तरकीब

आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पेज से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गाय खुद को खूंटे से आजाद करने की कोशिश करती दिखती है. खूंटे से निकलने के लिए वह कमाल की तरकीब लगाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय एक लंबी सी रस्सी के जरिए खूंटे से बंधी हुई है और खूंटे से निकलने के लिए वह अपने सिंग में रस्सी को लपेटना शुरू करती है. रस्सी लपेटने का उसका स्टाइल भी कमाल है. वह अपनी सिंग की मदद से जैसे पतंग उड़ाने के पहले हम हाथों में मांझा लपेटते हैं, वैसे रस्सी को लपेटती है और फिर खूंटे को उखाड़ देती है. वीडियो को कैप्शन देते हुए रुपिन शर्मा ने लिखा है, ‘इंजीनियरिंग डिग्री वाली गाय'.

ट्विटर पर इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है, कुछ ही समय में साढ़े तीन हजार से अधिक व्यूज इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अविश्वनीय, कमाल है. वहीं दूसरे ने लिखा, सच में कमाल की है ये गाय.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cow Tied To A Peg Used An Amazing Trick To Free Itself, Cow Viral Video, गाय का वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com