विज्ञापन

रिटायर हो रहे बेटे के लिए 94 वर्षीय मां का सरप्राइज, रेडियो पर लाइव आकर ऐसे कही दिल की बात, Video इमोशनल कर देगा

मां का ये प्यारा सा संदेश शख्स को चौंका देता है, और वह स्पष्ट रूप से भावुक हो जाता है.

रिटायर हो रहे बेटे के लिए 94 वर्षीय मां का सरप्राइज, रेडियो पर लाइव आकर ऐसे कही दिल की बात, Video इमोशनल कर देगा
मां के प्यार को दिखाता Video, बेटे के रिटायरमेंट पर दिया सरप्राइज

एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें 94 वर्षीय मां और उसके बेटे के बीच एक बेहद भावुक पल दिखाया गया है. मूल रूप से गुड न्यूज मूवमेंट के शेयर किए इस दिल को छू लेने वाले क्लिप को 700,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे सोशल मीडिया यूजर भावुक हो गए हैं.

मां ने ऑन एयर आकर दिया सरप्राइज

वीडियो की शुरुआत रेडियो होस्ट की घोषणा से होती है, "आगे बढ़ो. तुम लाइव हो." कुछ ही पल बाद, एक सौम्य लेकिन आत्मविश्वास से भरी आवाज़ हवा में गूंजती है- यह स्टीवन की 94 वर्षीय मां है. वह गर्मजोशी से कहती हैं, "हाय, स्टीवन. यह आपकी 94 वर्षीय मां कॉल कर रही हैं. पैटी और मैं यहां मिडलटाउन में हैं, आपका शो सुन रहे हैं, और हम आपको आपके रिटायरमेंट पर बधाई देना चाहते हैं, मैं चाहती हूं कि आप जानें कि हम आपसे प्यार करते हैं, और हम जानते हैं कि आप जो भी करेंगे, उसमें आप सफल होंगे. मैं आपसे प्यार करती हूं, स्टीवन."

मां का ये प्यारा सा संदेश शख्स को चौंका देता है, और वह स्पष्ट रूप से भावुक हो जाता है. आंसू रोकते हुए, वह एक सरल लेकिन गहरे दिल से जवाब देता है, "धन्यवाद, मां. धन्यवाद, मां."

वायरल वीडियो यहां देखें:

क्लिप ने लोगों को भावुक कर दिया है, जो मां के दिल से किए गए हाव-भाव से बहुत प्रभावित हैं. लोग इस वीडियो को सुंदर और भावनात्मक दोनों बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जिस तरह से वह तुरंत उसकी आवाज पहचान गया." दूसरे ने लिखा "मां का प्यार और प्रोत्साहन बस अलग ही होता है." 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com