विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

रसगुल्ला और डामर कह कर बुलाती हैं... क्लास की लड़कियों से परेशान हुए लड़के, लेटर लिख प्रिंसिपल को रोया दुखड़ा!

पत्र में 7वीं क्लास के लड़कों ने क्लास की लड़कियों के खिलाफ शिकायत करते हुए लिखा कि वे हमें रसगुल्ला और डामर जैसे नामों से बुलाती हैं.

रसगुल्ला और डामर कह कर बुलाती हैं... क्लास की लड़कियों से परेशान हुए लड़के, लेटर लिख प्रिंसिपल को रोया दुखड़ा!
लड़कियां गाती हैं गाना, बिगाड़ती हैं नाम, लड़कों का प्रिंसिपल को लिखा लेटर वायरल

आजकल की दुनिया में इंटरनेट पर कुछ भी वायरल हो सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूल का एक एप्लीकेशन तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय की 7वीं क्लास के लड़कों ने अपने ही क्लास की लड़कियों के खिलाफ स्कूल के प्रिंसिपल को पत्र लिखा. पत्र में 7वीं क्लास के लड़कों ने क्लास की लड़कियों के खिलाफ शिकायत करते हुए लिखा कि वे हमें रसगुल्ला और डामर जैसे नामों से बुलाती हैं.

औरैया से वायरल हुआ आवेदन पत्र

वायरल हो रहा है ये पत्र उत्तर प्रदेश के औरैया का बताया जा रहा है. वायरल एप्लीकेशन में जवाहर नवोदय विद्यालय के 7वीं क्लास के लड़कों ने अपनी ही क्लास की लड़कियों के खिलाफ स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करते हुए लिखा है कि, "लड़कियां हम लोगों को क्लास में गलत शब्द कहकर पुकारती हैं जैसे लल्ला, पागल औकात में रहो. इसी के साथ वो लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं अभिषेक को डामर कहती हैं और अनमोल को रसगुल्ला लल्ला की तरह रहो. लड़कियां क्लास में शोर मचाती हैं और गाना गाकर डायलॉग बाजी करती हैं जैसे ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं."

लड़कियां गलत नामों से बुलाती हैं

आवेदन पत्र के आखिर में लड़कों ने लिखा सधन्यवाद, कक्षा सात अ में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम- जानवी, शिखा, रितु, काजल, अवनी. इंटरनेट पर इस आवेदन पत्र के वायरल होने के बाद यूजर्स का अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया. इंस्टाग्राम पर ये फोटो chhotixadvance अकाउंट से शेयर की है. इस वायरल फोटो पर अब तक 39 हजार से भी ज्यादा लोगों के लाइक्स आ चुके हैं. यूजर कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
 

सोशल मीडिया रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, डामर पर्सनल हो गया. वहीं एक और यूजर ने लिखा सोचो अब मर्द जात को भी सविनय निवेदन करना पड़ रहा है. वहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि बचपन में मेरे साथ भी ऐसा होता था. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि म्हारी छोरियां छोरों से कम है के... एक यूजर का कमेंट पढ़कर तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरा देश बदल रहा है.

ये भ पढ़ें: कार को बना दिया गन्ने के जूस का ठेला, जुगाड़ देख चौंक गए लोग, बोले- ऐसा सिर्फ भारत में हो सकता है

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com