विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

टूल बॉक्स में मिला 70 साल पुराना लव लेटर, कविताओं में लिखी थी दिल की बात

मिशिगन प्रांत के रहने वाले रिक ट्रोजानोव्स्की नाम के एक व्यक्ति को एक पुराने टूल बॉक्स में 70 साल पुराना एक लव लेटर मिला है. ये पुराना टूल बॉक्स रिक को फॉर्म नीलामी के दौरान मिला था. 

टूल बॉक्स में मिला 70 साल पुराना लव लेटर, कविताओं में लिखी थी दिल की बात
टूल बॉक्स में मिला 70 साल पुराना प्रेम पत्र.

इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में नई पीढ़ी शायद प्रेम पत्र की अहमियत न समझ सके, लेकिन एक दौर ऐसा था जब लव लैटर ही इज़हार-ए-मोहब्बत का अहम जरिया हुआ करता था. प्रेमी खतों में ही अपनी दिल और जज्बात (heartwarming mystery) उड़ेल दिया करते थे. ऐसे ही एक 70 साल पुराने प्रेम पत्र से जुड़ा मामला यूएस में सामने आया है. दरअसल, मिशिगन प्रांत के रहने वाले रिक ट्रोजानोव्स्की (Rick Trojanowski) नाम के एक व्यक्ति को एक पुराने टूल बॉक्स में 70 साल पुराना एक लव लेटर (love letter) मिला है. ये पुराना टूल बॉक्स (toolbox) रिक को फॉर्म नीलामी (auction) के दौरान मिला था. 

70 साल पुराना लेटर

प्रेम पत्र (letter) आज से 70 साल पहले सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से लिखा गया था. इस खत के लिखने वाले का शक्स का नाम इरविन जी फ्लेमिंग (Army Corporal Irvin G Fleming) है, जो आर्मी में कार्पोरल के रूप में पदस्थ रहे होंगे. इरविन ने ये खत मैरी ली क्रिब्स (Mary Lee Cribbs) नाम की महिला को लिखा था. खत में इरविन (Irvin) ने बड़ी ही शिद्दत से मैरी के लिए अपनी बेइंतहा मोहब्बत का इजहार किया था और आर्मी से लौटने के बाद उससे शादी करने की ख्वाइश जाहिर की थी. ट्रोजानोव्स्की को ये पत्र इतना दिल को छू लेने वाला लगा कि, वे 70 साल बाद ही सही इसे इसकी सही जगह पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, खत में जिन लोगों के नाम लिखे हैं वे कौन हैं और अभी वे कहां होंगे इसके बारे में ट्रोजानोव्स्की को कोई जानकारी नहीं है. 

ट्रोजानोव्स्की (Trojanowski) का मानना है कि ये एक सच्ची प्रेम कहानी है. आजकल लोग इस तरह की चीजें नहीं लिखते हैं. ये खत लगभग कविता की तरह है. इस खत के कारण इस प्रेम कहानी को लेकर भी दिलचस्पी पैदा होती है. क्या इस प्रेमी युगल का प्रेम मुकम्मल हो सकता या नहीं, इस सवाल का भी कोई जवाब नहीं है. ट्रोजानोव्स्की की कोशिश है कि, खत लिखने वाले यदि जीवित न भी हों तो भी ये खत कम-से-कम उनके किसी करीबी रिश्तेदार तक ही पहुंच जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com