कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोग ऐसे हैं जिनकी रोजी रोटी पूरी तरह से खत्म हो गई और वह सड़क पर आ गए हैं. इन लोगों की मदद के लिए सरकार के द्वारा पूरे देश में कई तरह की सहायता अभियान चलाई जा रही है. देश के धनी लोगों से लेकर सेलेब्स तक को सरकार के इस सहायता में कुछ खास रकम डोनेट करने को कहा जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जाए. लेकिन इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मदद के लिए इस छोटे से बच्चे ने जो कदम उठाया है उसे देखकर जेएनयू (JNU) स्टूडेंट उमर खालिद (Umar Khalid) भी अपना रिएक्शन देने से रोक न सकें.
हाल ही में उमर खालिद (Umar Khalid) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया . इस वीडियो में एक 6 साल का बच्चा अपने मुंह पर मास्क लगाकर पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंचता है. जब वहां मौजूद पुलिस वाले, बच्चे से पूछते हैं तुम यहां क्यों आए हो तो वह बच्चा गुल्लक तोड़कर सारे पैसे एक पुलिस वाले को दे देता है. जब पुलिस वाले ने पूछा यह गुल्लक के पैस क्यों दिए, तो उस बच्चे ने बड़े प्यार से कहा- 'बांटने के लिए'. तभी एक पुलिस वाले ने पैसा गिनते हुए कहा कि 'यह जो बीमारी चल रही, उन लोगों के लिए आर्थिक मदद करना चाह रहे हो तो बच्चे ने कहा, 'हां'
देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए और वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अभी 1,764 लोग संक्रमित हैं. जबकि 150 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले (कल के दोपहर के आंकड़े के आधार पर) सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं