अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन प्रकृति के खिलाफ जाकर खुद को फिर से सालों पीछे ले जाने यानी फिर से यंग एज में जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसके लिए ब्रायन हर साल 2 मिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं. ब्रायन ने अपने एक ताजा बयान से लोगों को चौका दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, वह सुबह 11 बजे डिनर खा लेते हैं. एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, अपना दिन का आखिरी खाना वह सुबह 11 बजे खाते हैं, जब अधिकतर लोग अपना नाश्ता करते हैं.
यहां देखें वीडियो
Question @bryan_johnson
— Martina Markota (@MartinaMarkota) July 4, 2023
Is this a typo? Can you clarify? pic.twitter.com/D1kYkx6eFM
45 साल ने ब्रायन जॉनसन ने किशोर उम्र के अपने बेटे के साथ खून की अदला-बदली की है. वह एक दिन में 100 से अधिक सप्लीमेंट लेते हैं. फॉर्च्यून के अनुसार, 30 डॉक्टरों की एक टीम हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और नियमित एमआरआई करते हैं.
एक ट्विटर यूजर ने ब्रायन जानसन से पूछा कि, क्या उनके खाने के शेड्यूल के बारे में आई रिपोर्ट सच हैं. ब्रायन ने जवाब में कहा कि, हां ये सच है. जॉनसन ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिन का मेरा आखिरी मील सुबह 11 बजे होता है. मैं सुबह 6 से 11 बजे के बीच खाता हूं.' फॉर्च्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि, वह दिन की शुरुआत कोलेजन, स्पर्मिडीन और क्रिएटिन जैसे तत्वों से भरी 'ग्रीन जायंट' स्मूदी से करते हैं. पांच घंटे के समय सीमा में वह एक सुपर वेजी सलाद भी खाते हैं, उसके बाद अखरोट का हलवा और तीसरा भोजन जो शकरकंद से लेकर संतरे और सौंफ़ सलाद तक कुछ भी हो सकता है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, करोड़ों की संपत्ति के मालिक ब्रायन ने दावा किया है कि, इस डेली डाइट और सप्लीमेंट आदि के बल पर अब उनमें 18 साल के व्यक्ति की फेफड़ों की क्षमता और शारीरिक सहनशक्ति, 37 साल के व्यक्ति का हृदय और 28 वर्षीय व्यक्ति की त्वचा प्राप्त हुई है.
ये भी देखें- प्रिंटेड आउटफिट में नाइट आउट पर निकलीं दीपिका पादुकोण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं