
ओडिशा (Odisha) में एक जूलरी शॉप (Jewellery Shop) पर हुई डकैती ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. यह घटना राज्य के क्योंझर जिले के हरिचंदनपुर बाजार स्थित जूलरी शॉप की है, जहां कुछ हथियारबंद लुटेरों ने महज 7 से 8 मिनट में पूरी दुकान लूटकर खाली कर दी थी. बदमाशों ने हथियार के दम पर इस लूट को अंजाम दिया. इस घटना से पूरा इलाका दहशत में है और लोगों ने प्रशासन व पुलिस से इस सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पिछले बुधवार की है. इस घटना का पूरा सबूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. दुकान में लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जूलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट
वीडियो में देखा जा रहा है कि हेलमेट पहने एक-एक कर चार लुटेरे दुकान में घुसते हैं और दुकान में रखा सारा सामान जैसे गोल्ड रिंग, चैन आदि को बैग में भर रहे हैं. दुकान में मौजूद मालिक और दो वर्कर्स डर की वजह से सारा सामन लुटेरों के बैग में भरते दिख रहे हैं और जब थोड़ी सी चूक हुई तो लुटेरों ने इनसे हाथापाई भी की. दुकान में कुल चार लोग थे, जिसमें एक ग्राहक भी था, जिसे बंदूक की नोक पर सोफे पर बैठाए रखा. चोरों ने जूलरी शॉप पूरी खाली कर दी और जब वे भागे तो दुकान के मालिक ने चोर-चोर चिल्लाने की कोशिश की. इसके बाद चोर सामान लेकर रफूचक्कर हो गये और फिर दुकानदार ने पुलिस से इसकी शिकायत की.
देखें Video:
ओडिशा के केयोनझर में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया. महज 7-8 मिनट में लुटेरे लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों… pic.twitter.com/dLQEyxYmEX
— NDTV India (@ndtvindia) July 4, 2025
पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और इन सभी चारों बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इलाके के सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और एक-एक वाहन को रोककर तलाशी ली जा रही है. इस घटना को छह दिन हो चुके हैं और स्थानीय पुलिस को अभी तक इन लुटेरों का पता नहीं चला है. बदमाशों का कोई सुराग ना मिल पाने से स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा है और वो प्रशासन से जल्द से जल्द इसकी बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पापा ने तो कमाल कर दिया... बेटी के स्कूल का पहला दिन, खुशी में पिता ने किया ऐसा काम, जो अबतक किसी ने नहीं किया होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं