दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम (MCD) द्वारा चलाए गए अभियान के बाद इलाके में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं, जबकि तोड़े गए अवैध ढांचों का मलबा हटाने का काम लगातार जारी है. तस्वीरों में बाद के हालात देखे जा सकते हैं.
#WATCH | Delhi | Debris being cleared from the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. pic.twitter.com/ODNJrmx5nW
— ANI (@ANI) January 7, 2026
इलाके में भारी पुलिसबल मौजूद
अधिकारियों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान और उसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. इलाके में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है और संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.
#WATCH | Delhi | Security heightened in the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night.
— ANI (@ANI) January 7, 2026
Delhi Police has registered an FIR against unknown persons in connection with the stone-pelting incident. The… pic.twitter.com/CMsUBUDfVl
MCD अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान चिन्हित अवैध निर्माणों को हटाया गया और अब क्षेत्र को पूरी तरह साफ करने के लिए मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सड़क और सार्वजनिक रास्तों को सामान्य रूप से इस्तेमाल के लिए खोला जा सके.

सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षाबलों की त्वरित तैनाती के चलते स्थिति को संभाल लिया गया. फिलहाल किसी बड़े विरोध या हिंसक घटना की सूचना नहीं है.
एक व्यक्ति को घसीटकर ले जाती पुलिस
दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जहां कल रात एमसीडी द्वारा विध्वंस अभियान चलाया गया था. इलाके में लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की थी.
#WATCH | Delhi Police detains a person from the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. pic.twitter.com/CIFFm1Ik2C
— ANI (@ANI) January 7, 2026
प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई अदालत और नियमों के दायरे में की गई है और आगे भी अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्ती जारी रहेगी. साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.

रात में MCD ने चलाया बुलडोजर
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जहां कल रात एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाया गया था. उस बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की भी खबरें आई थीं.
#WATCH | Delhi | Security heightened in the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. Stone pelting was also reported. pic.twitter.com/7dayXeAG9s
— ANI (@ANI) January 7, 2026
कार्रवाई के दौरान हालात कैसे बिगड़े?
मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाज़ी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने तुर्कमान गेट की ओर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश भी की. पुलिस ने सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई थी. भीड़ को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और उपद्रव कर रहे लोगों को पीछे हटाया गया.
पुलिस पर पथराव के मामले में 5 लोगों को डिटेन किया गया है. पुलिस के पास 100 से ज़्यादा वीडियो फुटेज, पुलिसकर्मियों के बॉडी कैमरा फुटेज मौजूद हैं, जिनमें कई लोगों की तस्वीरें कैद हुई हैं. बता दें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई झड़प में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट निधिन वालसन ने बताया, 'रात को एमसीडी का स्टाफ कब्जा हटाने के लिए जेसीबी के साथ आया था. पुलिस फोर्स भी लगाई गई थी. कार्रवाई से पहले स्थानीय लोगों को बुलाया और समझाया गया कि यह कोर्ट का आदेश है. उन्होंने कोर्ट में अपील भी दायर की थी, लेकिन राहत नहीं मिली थी. ऐसे में उनके कानूनी उपाय खत्म हो गए थे. इसके बाद एमसीडी ने कब्जा हटाने का फैसला किया. कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान करीब 150 लोग जमा हो गए थे. ज्यादातर तमाशबीन थे. अधिकतर लोग बाद में चले गए, लेकिन 25-30 लोगों ने गली से पुलिस के ऊपर पथराव किया. बल प्रयोग कर उन पर काबू पाया गया. पत्थरबाजी में 5 पुलिसवालों को मामूली चोटें आई हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं