विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

प्लास्टिक कंटेनर में 28 दिन तक अटका रहा भालू का सिर, वीडियो में देखें कैसे बची जान

इंटरनेट की दुनिया में एक भालू का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल इस भालू के सिर में 28 दिन तक बाल्टी फंसी रही. भूख-प्यास से बेहाल भालू के सिर से कंटेनर निकालने के बाद उसे जंगल में वापस छोड़ दिया गया.

प्लास्टिक कंटेनर में 28 दिन तक अटका रहा भालू का सिर, वीडियो में देखें कैसे बची जान
इस वीडियो को फ्लोरिडा के फिश एंड वाइल्डलाइफ ग्रुप ने शेयर किया है.
Photo Credit/ MyFWC Florida Fish and Wildlife
नई दिल्ली:

इंसान कई बार ऐसी हरकतें कर देता है, जिसका खामियाजा जानवरों (Animals) को भुगतना पड़ता है. मगर लोग है कि मानते ही नहीं. दरअसल हुआ ये कि किसी इंसान ने प्लास्टिक कंटेनर को कहीं पर यूं ही फेंक दिया होगा. ये प्लास्टिक की कंटेनर एक भालू के सिर में अटक गई. जिस वजह से भालू की जान बन आई. एक जानकारी के मुताबिक यह प्लास्टिक की कंटेनर भालू के सिर में करीब 28 दिन तक फंसा रही. खैर किसी तरह से भालू को बचा लिया गया, लेकिन जब तक इसे निकाला गया तब तक भालू काफी घायल हो चुका था.

सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फ्लोरिडा (Florida) के फिश एंड वाइल्डलाइफ ग्रुप ने शेयर किया है. वीडियो में बताया गया है कि भालू के गले में 28 दिनों से अधिक समय से प्लास्टिक का ये कंटेनर फंसा हुआ था. हालांकि किसी तरह इसे सफलतापूर्वक हटा दिया गया और भालू को फिर से जंगल में छोड़ दिया गया. लेकिन भालू के सिर से कंटेर को निकालना बेहद चुनौतीभरा था. मगर जैसे-तैसे कंटेनर को निकाल लिया गया, तब जाकर भालू को राहत की सांस आई.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: जान बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के साथ दौड़ा खरगोश, वीडियो में देखें आगे का नजारा

रेस्क्यू टीम को इस बात की जानकारी तब लगी जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में भालू की फुटेज देखी. ये फुटेज देखने पर टीम ने भालू को खोजा. इसके बादे उस क्षेत्र की निगरानी की जहां इसे देखा गया था। कड़ी मेहनत के बाद ही टीम इस भालू को खोजने में कामयाब रही. इसके लिए कर्मचारियों ने नए जाल बिछाए और रात में गश्त शुरू की. टीम ने किसी तरह भालू को पकड़ा और उसके चेहरे के चारों ओर से प्लास्टिक के कंटेनर को काटकर निकाल दिया.

इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया वैसे ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है कि वह सुरक्षित है, आपकी टीम ने अच्छा काम किया है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मेरे ख्याल से इंसानों को ये वीडियो देख अपनी हरकतों पर शर्म आना चाहिए. किसी की बेवकूफी की वजह से एक बेजुबान की जान पर बन आई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com