
युवा किसी भी देश के लिए खास होते हैं. अगर उन्हें मौके दिए जाए तो किसी भी देश का विकास होगा. अमूमन युवाओं को नौकरियां पसंद हैं, बहुत ही कम लोग हैं जो राजनीति में रुचि रखते हैं. अगर रखते भी हैं तो उन्हें बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. भारत में स्थिति ऐसी है कि जबतक किसी का सपोर्ट ना हो तबतक कोई भी युवा राजनीति में आगे नहीं बढ़ पाता है. वहीं स्वीडन की नई सरकार ने मंगलवार को एक 26 वर्षीय युवती को जलवायु मंत्री के रूप में नामित किया, जिसके बाद वह ग्रेटा थुनबर्ग के गृह राष्ट्र स्वीडन में मंत्रालय का नेतृत्व करने वाली सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बन बन गई हैं. सोशल मीडिया पर ये चर्चा में हैं. लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं.
ट्वीट देखें
As heroic Iranian women & youth are fighting for equality, liberty & basic human rights, a 26-year woman of Iranian origin makes history, becoming Sweden's youngest-ever minister.
— Kaveh Madani (@KavehMadani) October 19, 2022
Congrats & good luck to Romina Pourmokhtari, 🇸🇪's new Minister for Climate & the Environment. pic.twitter.com/ISyzaS2lHT
Romina Pourmokhtari का जन्म एक ईरानी परिवार में हुआ और वह स्टॉकहोम के सबर्ब में पली-बढ़ीं. पोरमोख्तारी से पहले 27 वर्षीय मंत्री स्वीडन के पहले सबसे युवा मंत्री थे. पोरमोख्तारी उन 11 महिलाओं में से हैं जिन्हें दक्षिणपंथी नेता उल्फ क्रिस्टेरसन ने अपने मंत्रालय में नियुक्त किया है. उन्होंने 23 में से 12 पुरुष और 11 महिलाओं को मंत्रालय में शामिल किया है. स्वीडन डेमोक्रैट ने अपराध और आप्रवासन के मुद्दे पर नीतियों में बदलाव की मांग की है, जिसके बदले उन्होंने सरकार को समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
Watch : चिकन बिरयानी टेस्टी नहीं लगी तो शख्स ने न्यूयॉर्क के रेस्तरां में लगा दी आग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं