विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

भयावह ढंग से फैल रहा है जीका वायरस, डब्ल्यूएचओ ने बुलाई आपात बैठक

भयावह ढंग से फैल रहा है जीका वायरस, डब्ल्यूएचओ ने बुलाई आपात बैठक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जि‍नेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख मार्गरेट चान ने गुरुवार को कहा कि जन्म के समय होने वाले विकारों में तेजी से बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार कहा जा रहा ‘जीका’ वायरस उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में भयावह ढंग से फैल रहा है।

इस विश्व संस्था ने आगाह किया है कि इस बीमारी के 40 लाख तक मामले हो सकते हैं। मार्गरेट ने इस मामले पर आगामी एक फरवरी को आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, ‘जीका अब भयावह ढंग से फैल रहा है। अलार्म का स्तर बहुत अधिक है।’

चान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की आपात समिति आगामी सोमवार को बैठक कर यह देखेगी कि क्या जीका वायरस ने अंतरराष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति पैदा कर दी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के देशों में यह वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है जहां के 23 देशों में इसके मामले प्रकाश में आए हैं।

उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के लिये डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय में संचारी रोग एवं स्वास्थ्य विश्लेषक के प्रमुख मारकोस एस्पिनाल ने कहा कि जिका के 30 से 40 लाख मामले हो सकते हैं। जिका वायरस सबसे पहले 1947 में उगांडा के जंगलों में एक बंदर में मिला था। इसके बाद से कभी कभीकभार इसके मामले इंसानों में भी सामने आते रहे हैं। इस बार स्थिति काफी भयावह लग रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीका वायरस, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन, मार्गरेट चान, डब्‍ल्‍यूएचओ, Zika Virus, World Health Organisation, WHO