विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

खतरनाक जीका वायरस से लड़ने के लिए ब्राजील ने उतारा ड्रोन

खतरनाक जीका वायरस से लड़ने के लिए ब्राजील ने उतारा ड्रोन
रियो डी जनेरियो: ब्राजील के कई शहरों में जीका वायरस, डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छरों के प्रजनन क्षेत्रों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ड्रोन, ब्राजील के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो की इमारतों की छतों, बगीचों की जांच कर रहे हैं। इन स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन की संभावना अधिक होती है।

जीका वायरस का संबंध जन्म से जुड़ने के संदेह के बाद से संघीय सरकार ने इसके खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। संघीय सरकार देश के छह करोड़ घरों की जांच करने के अपने लक्ष्य की ओर सफलता के साथ बढ़ रही है।

इस अभियान के लिए गठित की गई सैन्य और सिविल सैनिकों की टीमों ने 40 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। साओ पाउलो के स्वास्थ्य सचिव अलेक्जेंडर पधिल्हा के अनुसार, लैटिन अमेरिका से फैले इस वायरस को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों में से एक है ड्रोन।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, शहर, जीका वायरस, डेंगू, चिकनगुनिया, एडीज मच्छर, ड्रोन की तैनाती, Zika, Brazil, Drone, Mosquitoes, Dengue