लंदन:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का नाम उन लोगों में शुमार है, जिनके निजी आंकड़ों को मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के अखबार के इशारे पर निजी जांचकर्ताओं ने चोरी छिपे चुरा लिया था। ब्रिटिश मीडिया में समाचार इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले संदिग्ध तौर तरीकों का पर्दाफाश करने वाले और 'द गार्जियन' के लिए लिखने वाले पत्रकार निक डेवीज ने बताया कि जरदारी के क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट को एक निजी जांचकर्ता ने 'द संडे टाइम्स' के लिए हासिल किया था। सम्मानित पत्रकार डेवीज के खुलासे के बाद मौजूदा फोन हैकिंग मामला सामने आया है। उन्होंने अपनी पुस्तक फ्लैट अर्थ न्यूज में फ्लीट स्ट्रीट में इस्तेमाल की गई अनैतिक और अवैध कारगुजारियों के अनेक मौकों का विवरण पेश किया है। द डार्क आर्ट्स अध्याय में डेवीज ने लिखा है, एक जांचकर्ता के बारे में कहा जाता है कि 'द संडे टाइम्स' ने उसकी सेवाएं ली थी, ताकि तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ जरदारी को निशाना बनाया जा सके। उसने जरदारी के क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट अखबार को मुहैया कराया ताकि 'द संडे टाइम्स' के पत्रकार इस बात का पता लगा सकें कि वह कहां ठहरे हुए हैं और वह अपना धन किस मद में खर्च कर रहे हैं। डेवीज ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि जरदारी के क्रेडिट कार्ड की यह हैकिंग कब की गई, लेकिन जरदारी के ब्रिटेन की अक्सर यात्रा करने के बारे में जानकारी सार्वजनिक है। जरदारी का कथित तौर पर सर्ररे में एक आलीशान घर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फोन हैकिंग, आसिफ अली जरदारी, रूपर्ट मर्डोक