विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति, ISI, रक्षा मंत्री तक सभी को थी 'लादेन के पाक' में होने की जानकारी

पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति, ISI, रक्षा मंत्री तक सभी को थी 'लादेन के पाक' में होने की जानकारी
ओसामा बिन लादेन का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के झूठ से उसके ही पूर्व मंत्री ने पर्दा उठाया है। ओसामा बिन लादेन की मौत के वक़्त पाक के रक्षा मंत्री रहे चौधरी अहमद मुख़्तार का खुलासा करते हुए कहा कि मुझे, जरदारी और जनरल अशफाक कियानी को ओसामा के ऐबटाबाद में होने की जानकारी थी।

दरअसल, ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में छिपे होने की जानकारी से पाकिस्तान हमेशा से इनकार करता रहा है। अमेरिकी सैनिकों ने 2011 में जब लादेन को मार गिराया था तब पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया था कि उसे लादेन के पाकिस्तान में छिपे होने की कोई जानकारी थी।
 

फोटो- लादेन के पाकिस्‍तान में होने का खुलासा करने वाले पाक के पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्‍तार


पाकिस्तान का ये झूठ अब सबके सामने आ गया है। पाकिस्तान के तत्कालीन रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख़्तार ने ख़ुलासा किया है कि उन्हें लादेन के इस्लामाबाद के पास एबटाबाद में छिपे होने की जानकारी थी। एक अंग्रेज़ी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाक के पूर्व रक्षा मंत्री ने दावा किया कि उनके अलावा तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी, तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ कयानी, सेना और आईएसआई में भी कुछ लोगों को लादेन के छिपे होने की जानकारी थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, ओसामा बिन लादेन, आसिफ अली जरदारी, जनरल अशफाक कयानी, आईएसआई, पाकिस्‍तानी सेना, Pakistan, Osama Bin Laden, Osama Bin Laden Killing, Asif Ali Zardari, Ashfaq Parvez Kayani, ISI Pakistan, Pakistani Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com