विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2012

ख्वाजा के दर पर आना चाहते हैं जरदारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस महीने अजमेर शरीफ जाना चाहते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है।

सूत्रों के अनुसार जरदारी आठ अप्रैल के आसपास यहां आ सकते हैं। सूत्र के अनुसार विदेश मंत्रालय को कुछ दिन पहले इस आशय का अनुरोध मिला था और सरकार इस पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि ऐसी सम्भावना है कि यह पाकिस्तानी राष्ट्रपति के दौरे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं जरदारी के बीच बातचीत हो सकती है। इससे पहले दोनों नेता 2009 में रूस के येकतेरिनबर्ग शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में मिले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Asif Ali Zardari, Visit Khwaja, Ajmer Visit, पाकिस्तान, आसिफ अली जरदारी, ख्वाजा को भेंट, अजमेर शरीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com