इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान दौरे के लिए औपचारिक तौर पर निमंत्रित करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा तथा इसी मौके पर मनमोहन यहां पंजाब प्रांत में पुश्तैनी गृहनगर का भी दौरा कर सकेंगे।
दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के जरिए मनमोहन को भेजे पत्र में जरदारी ने कहा, ‘आपको पाकिस्तान दौरे के लिए सहृदय आमंत्रित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’
जरदारी ने सुझाव दिया कि अगर मनमोहन की यात्रा नवंबर में गुरुनानक की जयंती के मौके पर होती है तो पाकिस्तान की जनता इसे सहृदय लेगी और दोनों देशों के बीच अंतरधर्मीय सद्भाव को भी बढ़ावा मिलेगा। गुरुनानक जयंती इस साल 28 नवंबर को मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की यात्रा के लिए आपको निमंत्रण देना अद्भुत कदम है। आपके दौरे से हमें अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा लेने में मदद मिलेगी।’ जरदारी ने वादा किया है कि वह प्रधानमंत्री के लिए उनके पुश्तैनी गृह नगर गाह (पाकिस्तानी पंजाब) का दौरा करने का भी प्रबंध करेंगे।
दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के जरिए मनमोहन को भेजे पत्र में जरदारी ने कहा, ‘आपको पाकिस्तान दौरे के लिए सहृदय आमंत्रित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’
जरदारी ने सुझाव दिया कि अगर मनमोहन की यात्रा नवंबर में गुरुनानक की जयंती के मौके पर होती है तो पाकिस्तान की जनता इसे सहृदय लेगी और दोनों देशों के बीच अंतरधर्मीय सद्भाव को भी बढ़ावा मिलेगा। गुरुनानक जयंती इस साल 28 नवंबर को मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की यात्रा के लिए आपको निमंत्रण देना अद्भुत कदम है। आपके दौरे से हमें अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा लेने में मदद मिलेगी।’ जरदारी ने वादा किया है कि वह प्रधानमंत्री के लिए उनके पुश्तैनी गृह नगर गाह (पाकिस्तानी पंजाब) का दौरा करने का भी प्रबंध करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं