विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2021

YouTube ने 10 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए, कोविड-19 पर दे रहे थे 'खतरनाक' जानकारी

YouTube ने कहा कि वह गलत सूचना वाले वीडियो को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर काम कर रहा है. नील मोहन ने कहा कि उनका प्लेटफॉर्म वर्तमान में प्रति तिमाही लगभग एक करोड़ वीडियो हटाता है और उनमें से अधिकांश को 10 से कम बार देखा गया है.

YouTube ने 10 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए, कोविड-19 पर दे रहे थे 'खतरनाक' जानकारी
YouTube ने कहा है कि कोविड पर “खतरनाक और गलत सूचना” देने वाले 10 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए हैं.
वाशिंगटन:

YouTube ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) पर “खतरनाक और गलत सूचना” देने वाले दस लाख से अधिक वीडियो हटा दिए हैं.

Google के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफॉर्म का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक नेताओं द्वारा वायरस और अन्य विषयों के बारे में झूठी और हानिकारक गलत सूचना और दुष्प्रचार के प्रसार को रोकने में विफल रहने के लिए आलोचना की जा रही है.

YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह "स्वास्थ्य संगठनों के एक्सपर्ट की सलाह" पर आधारित कार्रवाई है, जिसमें यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और विश्व स्वास्थ्य संगठन शामिल हैं, लेकिन यह भी इंगित किया कि कुछ मामलों में, "गलत सूचना भले ही कम स्पष्ट हों" लेकिन उससे नए तथ्य सामने आते हैं. 

YouTube तालिबानी अकाउंट्स को नहीं देगा परमिशन, WhatsApp ने भी बंद की तालिबानी हेल्पलाइन

YouTube के मुख्य उत्पाद अधिकारी नील मोहन ने लिखा, "हमारी नीतियां ऐसे किसी भी वीडियो को हटाने पर केंद्रित हैं जो सीधे वास्तविक दुनिया को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं." उन्होंने कहा, "फरवरी 2020 से हमने खतरनाक कोरोनावायरस जानकारी से संबंधित करीब दस लाख से अधिक वीडियो को हटाया है, जिसमें झूठे इलाज के दावे किए गए थे." 

YouTube ने कहा कि वह गलत सूचना वाले वीडियो को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर काम कर रहा है. नील मोहन ने कहा कि उनका प्लेटफॉर्म वर्तमान में प्रति तिमाही लगभग एक करोड़ वीडियो हटाता है और उनमें से अधिकांश को 10 से कम बार देखा गया है.

उन्होंने कहा, "ऐसे वीडियो का शीघ्र निष्कासन हमेशा महत्वपूर्ण होगा लेकिन हम जानते हैं कि वह पर्याप्त नहीं हैं... सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हम कर सकते हैं वह है अच्छे कंटेंट वाले वीडियो को बढ़ाना और बुरे को कम रोकना."

YouTube ने यह भी कहा कि उसने नवंबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बाद से ही चुनावी गलत सूचना नीतियों का उल्लंघन करने वाले "हजारों" वीडियो को हटा दिया है, जिसमें तीन-चौथाई  वीडियोज ऐसे हैं जिसे 100 बार देखे जाने से पहले ही हटा दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com