विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

पेरिस हमले में मारी गई पत्‍नी लेकिन पति ने आतंकियों को लिखा, 'मुझे तुमसे नफरत नहीं'

पेरिस हमले में मारी गई पत्‍नी लेकिन पति ने आतंकियों को लिखा, 'मुझे तुमसे नफरत नहीं'
पेरिस: आतंकी हमले में आईएसआईएस के दहशतगर्दों  ने इस शख्‍स की पत्‍नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण करतूत के बावजूद एंटोइन लेइरिस के मन में उनके प्रति नफरत अथवा दुर्भावना नहीं है। सोशल मीडिया के जरिये अपने संदेश में उसने आतंकियों को लिखा है, 'मुझे तुमसे घृणा नहीं है।'  

फेसबुक पर वायरल हुआ पोस्‍ट
फेसबुक पर लेइरिस का यह पोस्‍ट वायरल हो रहा है और लोगों की भी इसे भरपूर सराहना मिल रही है। लेइरिस ने अपने संदेश मे लिखा, 'शुक्रवार की रात तुम लोगों ने मेरी जिंदगी से एक असाधारण व्‍यक्ति को अलग कर दिया। मेरी जिंदगी का प्‍यार और मेरे बेटे की मां.... लेकिन इसके बावजूद तुम मेरी नफरत के हकदार नहीं हो। मैं नहीं जानता कि तुम कौन हो.. मैं जानना भी नहीं चाहता। तुम मृतात्‍मा हो।'

मैं जानता हूं, तुम्‍हें हारना पड़ेगा
इस संदेश में उन्‍होंने लिखा, 'मैं नफरत करने का  'उपहार' तुम्‍हें नही दूंगा। गुस्‍से के साथ नफरत करने का भाव अज्ञानता के साथ मुझे भी तुम्‍हारे जैसा बना देगा। तुम मुझे डराना चाहते हो, लेकिन तुम्‍हें हारना पड़ेगा। ' गौरतलब है कि शुक्रवार को आईएसआईएस के आतंकियों ने फ्रांस के फुटबॉल स्‍टेडियम सहित कई स्‍थानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिसमें 125 से अधिक लोगों की जान गई थी और करीब 300 लोग घायल हुए थे।

छोटी जीत के लिए तुम्‍हें बख्‍शता हूं
लेइरिस अपने संदेश में लिखते हैं, 'रात और काफी देर के इंतजार के बाद मैंने  आखिरकार सुबह उसे (हमले का शिकार हुई पत्‍नी) देखा। वह उतनी ही खूबसूरत लग रही थी जैसी कि शुक्रवार शाम को मुझसे विदा लेते वक्‍त थी। उतनी ही खूबसूरत थी जब 12 साल पहले मैं उसके प्‍यार में पड़ा था। निश्चित रूप से मैं बेहद दुखी हूं पर मैं इस छोटी जीत के लिए तुम्‍हें बख्‍शता हूं। लेकिन तुम्‍हारी यह जीत बेहद कम समय तक ही रहेगी। मैं जानता हूं कि वह हमारे साथ रोजाना रहेगी और हम दोनों एक-दूसरे से स्‍वर्ग में मिल लेंगे।'

मेरा बेटा नींद से जाग गया है
लेइरिस लिखते हैं, 'मेरा बेटा और मैं दुनिया की सभी सेनाओं की तुलना में अधिक मजबूत हैं। इसलिए मैं तुम पर और समय बरबाद नहीं करना चाहता। मुझे अपने बेटे के पास जाना होगा जो अपनी नींद से जाग गया है। वह केवल 17 माह का है। वह किसी अन्‍य दिन की तरह अपना भोजन करेगा इसके बाद हम किसी और दिन की तरह खेलेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस आतंकी हमला, एंटोइन लेइरिस, आईएसआईएस, Paris Terror Attack, Antoine Leiris, ISIS