विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

योग मुश्किल लगता है, इसलिए मैंने कोशिश नहीं की : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

योग मुश्किल लगता है, इसलिए मैंने कोशिश नहीं की : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा करते पीएम नरेंद्र मोदी
उफा, रूस: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई 90 मिनट की बैठक के दौरान भारत के साथ संबंधों को बढ़ाने की बात कही। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच बाजार तक पहुंच और वीजा से जुड़ी 'चुनौतियों' सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने  21 जून को रूस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर पुतिन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह रूस के सभी शहरों में आयोजित किया गया था। पीएम मोदी ने कहा कि योग आने वाली पीढ़ी को समग्र स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा।

इसके जवाब में पुतिन ने कहा, मुझे नहीं पता योग कैसे करते हैं। जब आप लोग करते हैं, तो यह बहुत मुश्किल लगता है। इसलिए मैंने कभी प्रयास नहीं किया।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, संबंधों की संपूर्ण समीक्षा हुई। अर्थव्यवस्था और व्यापार मुद्दों, बाजार तक पहुंच और वीजा के क्षेत्र में चुनौतियों आदि पर काफी चर्चा हुई। उन्होंने यूरेशियन आर्थिक जोन के साथ एफटीए पर हुई प्रगति पर भी बातचीत की।

जयशंकर ने कहा, दोनों नेताओं ने सैन्य और असैन्य परमाणु क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की, जिसमें रूस एक महत्वपूर्ण साझेदार है और अन्य संभावनाओं पर भी बातचीत की।

बैठक के दौरान पुतिन ने कहा कि मैं सहयोग को विकसित करने (दोनों देशों के बीच) का इच्छुक हूं। ब्रिक्स और एससीओ शिखर सम्मेलनों में शिरकत के लिए भारतीय प्रधानमंत्री के तीन दिन की रूस यात्रा पर पहुंचने के तुरंत बाद पीएम मोदी और पुतिन ने करीब 90 मिनटों तक मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति में बहुत दिलचस्पी है।

प्राथमिक रूप से ब्रिक्स और एससीओ की बैठक के लिए यहां आए पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया। भारत और रूस के बीच निकट संबंधों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए वह इस वर्ष फिर यहां आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग, व्लादिमीर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, रूस, नरेंद्र मोदी का रूस यात्रा, पीएम मोदी, Yoga, Vladimir Putin, Russia, Narendra Modi Russia Visit, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com