
जेसिका कॉक्स (Jessica Cox) दुनिया की पहली और एकलौती बिना हाथों वाली पायलट हैं. जो अपने पैरों से प्लेन उड़ाती हैं. इनके पास दुनिया का पहला लाइसेंस है जो किसी आर्मलेस (बिना हाथ) वाले पायलट (World's first licensed armless pilot) को दिया गया, इस वजह से इनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) में भी दर्ज है. जेसिका पैरों से प्लेन चलाने में ही नहीं बल्कि कराटे और अपने छोटे से छोटे कामों में भी एक्सपर्ट हैं.
आप खुद ही वीडियो में देखिए जेसिका कॉक्स किस तरह सीप्लेन उड़ा रही हैं.
एक झटके में 9 साल की लड़की बनी करोड़पति, करोड़ों के साथ मिली लग्ज़री कार
1983 में यूएस के अरिज़ोना में जन्मी जेसिका कॉक्स के बचपन से ही हाथ नहीं थे. इन्होंने 14 साल की उम्र से ही अपने नकली हाथों (Prosthetic) का इस्तेमाल बंद कर दिया था. तब से ही जेसिका सभी कामों को अपने पैरों से ही करती आ रही हैं. कार चलाने से लेकर, गैस भरना, आंखों में लेंसेस लगाना, स्कूबा डाइविंग और कीबोर्ड पर टाइप करने तक, वो सभी काम अपने दोनों पैरों से करती हैं. इतना ही नहीं जेसिका की टाइपिंग स्पीड 25 वर्ड प्रति मिनट है.
तस्वीर में देखिए पैरों से आइसक्रीम खाती जेसिका क्रॉक्स...
इस 12 साल की लड़की ने किया ऐसा काम, खुद की कमाई से जन्मदिन पर खरीदी BMW
34 साल की जेसिका को सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी और प्लेन चलाने का बहुत शौक है. यहां देखिए प्लेन में खड़े होकर पोज़...
.
टाइपिंग के साथ ही जेसिका पेन भी अपने पैरों से चलाती हैं...
अपने जूतों के लेस भी जेसिका खुद अपने पैरों से बांधती हैं...
जेसिका ने 22 साल की उम्र में प्लेन चलाना सीखा और सिर्फ 3 साल में ही उन्हें लाइसेंस मिल गया. बता दें, जेसिका कराटे चैम्पियन भी हैं...
जेसिका कॉक्स ने अपनी शादी की अंगूठी भी अपने पैरों में पहनी थी. उनके मंगेतर पैट्रिक चैंबरलेन (Patrick Chamberlain) ने उन्हें रिंग पैर में पहनाई. देखिए फोटो...

Jessica Cox अपने मंगेतर के साथ
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मेडल के साथ जेसिका कॉक्स

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मेडल के साथ जेसिका कॉक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं