विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

गद्दाफी और सद्दाम जिंदा होते तो आज दुनिया बेहतर जगह होती : डोनाल्ड ट्रंप

गद्दाफी और सद्दाम जिंदा होते तो आज दुनिया बेहतर जगह होती : डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है कि हर कोई बौचक्का रह गया। डोनॉल्ड का कहना है कि अगर इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन और लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी सत्ता में होते तो दुनिया बेहतर जगह होती।

अरबपति रीयल इस्टेट कारोबारी डोनॉल्ड ट्रंप ने एक टीवी चैनल के टॉक शो 'स्टेट ऑफ यूनियन' में रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के गिर्द मध्य पूर्व 'मंडराता' रहता है।

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी क्लिंटन उनकी प्रतिद्वंद्वी हो सकती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सद्दाम (इराक) और गद्दाफी (लीबिया) में अब भी सत्ता के शीर्ष पर होते तो दुनिया बेहतर होती? ट्रंप ने कहा, 'सौ फीसदी।'

ट्रंप ने कहा कि लोगों के सिर कलम किए जाते हैं। वे लोग डुबोए जा रहे हैं। यह हालत सद्दाम और गद्दाफी के शासन से भी बदतर है। उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है क्या हुआ उसे देखिए। लीबिया तबाह है। लीबिया एक त्रासदी है। इराक एक त्रासदी है। सीरिया एक त्रासदी है। पूरा मध्य पूर्व हिलेरी क्लिंटन और ओबामा के गिर्द मंडरा रहा है। यह मंडराता रहेगा।' इराक को आतंकवाद का हावर्ड बताते हुए ट्रंप ने कहा देश आतंकवादियों का ट्रेनिंग सेंटर बन चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति, रिपब्लिकन, डोनॉल्ड ट्रंप, इराक, सद्दाम हुसैन, मुअम्मर गद्दाफी, बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन, Saddam Hussein, Donald Trump, Iraq, Muammar Gaddafi, Barak Obama, Hillery Clinton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com