विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2021

विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

मच्छर जनित बीमारी मलेरिया की चपेट में आकर हर साल 400,000 से अधिक लोगों की जान जाती है.

विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी
मलेरिया के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन को WHO की मंजूरी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जिनेवा, स्विटजरलैंड:

मलेरिया के खतरे को कम करने के लिए वैज्ञानिकों ने वैक्सीन तैयार कर ली है. मलेरिया के खिलाफ इस वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी भी दे दी है. इस वैक्सीन को बच्चों के लिए तैयार किया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को बच्चों के लिए आरटीएस,एस/एएस01 मलेरिया वैक्सीन का समर्थन किया. बता दें कि मच्छर जनित बीमारी मलेरिया के खिलाफ दुनिया का यह पहला टीका है.

बता दें कि मलेरिया के कारण हर साल 400,000 से अधिक लोगों की जान जाती है.

एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, "आज, डब्ल्यूएचओ दुनिया के पहले मलेरिया टीके के व्यापक उपयोग की सिफारिश कर रहा है."

यह भी पढ़ेंः

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: