माली की एक 25 वर्ष की महिला ने एक साथ नौ....जी हां 9 बच्चों को जन्म दिया है. यह संख्या डॉक्टरों ओर से स्केन में डिटेक्ट किए गए बच्चों की संख्या से दो अधिक हैं. स्कैन के दौरान महिला के गर्भ में सात बच्चों के होने की ही पुष्टि हुई थी. bbc.com की खबर के अनुसार, हालिमा सिसे नाम की महिला ने इन 9 बच्चों को मोरक्को में जन्म दिया. माली सरकार ने विशेषज्ञ केयर के मददेनजर महिला को वहां भेजा था.पश्चिमी अफ्रीका के देश माली के डॉक्टर हालिमा और उसके बच्चों की 'जिंदगी' को लेकर चिंतित थे, ऐसे में माली की सरकार ने दखल दिया था और महिला को मोरक्को भेजने का फैसला किया था. महिला के पति ने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'मैं खुश हूं, बहुत....बहुत खुश. मेरी पत्नी और बच्चे (पांच लड़कियां और चार लड़के) अच्छे से हैं.'
बारात में PPE किट पहनकर आया शख्स, घोड़ी के सामने किया डांस, IPS बोला- एक सच्चा दोस्त -Video
माली के स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया कि जन्मे बच्चों में पांच लड़कियां और चार लड़के हैं. ऑपरेशन से इनका जन्म हुआ और ये ठीक हैं. एक साथ 9 बच्चों का जन्म होना और इनका जीवित रहना अपने आप में दुर्लभ मामला है. आमतौर पर जन्म से संबंधित जटिलताओं के चलते ऐसे बच्चे जीवित नहीं रह पाते हैं. अभी तक नौ बच्चों को जन्म देने के दो ही मामले जानकारी में आए हैं. वर्ष 1971 में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने नौ बच्चों को जन्म दिया था जबकि 1999 में मलेशिया में एक महिला ने भी 9 बच्चों को जन्म दिया था. इनमें से कोई भी जीवित नहीं रह पाया था.
लॉकडाउन में सुबह सैर पर निकले थे लोग, पुलिस ने पकड़कर करा दी 'Exercise' - देखें Video
माली के स्वास्थ्य मंत्री फेंटा सिबी ने 'सुखद परिणाम' के लिए दोनों ही देशों की मेडिकल टीमों को बधाई दी है. मां और उसके बच्चों को अगले कुछ सप्ताह में घर लौटने की उम्मीद है. गौरतलब है कि सिसी को पहले सात बच्चे होने की पुष्टि हुई थी, माली के डॉक्टरों ने सरकार के आदेश पर उसे मोरक्को भेज दिया था क्योंकि देश में ऐसे प्रसव के लिए उपयुक्त मेडिकल उपकरण उपलब्ध नहीं थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं