Coronavirus In India: भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कम लोगों के बीच शार्दियां हो रही हैं. बारात में भी कम ही लोग शामिल हो रहे हैं. बारात में एक शख्स पीपीई किट पहनकर आया और उसने घोड़ी के सामने धमाकेदार डांस (Man Wearing PPE And Dancing In Baraat) किया. ट्विटर (Twitter) पर यह वडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. आईपीएस ऑफिसर एचजीएस धालीवाल ने इस वीडियो को शेयर कर मजेदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पीपीई किट पहनकर बारात में आता है और बैंड पर डांस करने लगता है. उसको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वो अकेले ही डांस करता है. इस वीडियो कब और कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन शख्स ने नियमों का अच्छे से पालन किया, इसलिए उसकी खूब तारीफ हो रही है.
आईपीएस ऑफिसर एचजीएस धालीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक सच्चा दोस्त.'
देखें Video:
A true friend! pic.twitter.com/KbmDqQtMfP
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) April 29, 2021
इस वीडियो को 29 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने बताया कि यह वीडियो उत्तराखंड का है.
उनके मुताबिक, वीडियो में डांस कर रहा व्यक्ति एम्बुलेंस ड्राइवर है, जो दिन भर कोरोना मरीजों को अस्तपाल छोड़ने के बाद थक गया था और थकान दूर करने के लिए डांस कर रहा था.
This video was from Uttarakhand. Where an Ambulance driver started dancing in a wedding.He said he carries COVID patients all day which leaves him in lot of stress. He was trying to dance as a stress buster.
— Aastha_Maithani (@Ayu__Doc) May 3, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं