
विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के तीन भाषण जारी किए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के तीन भाषण जारी किए हैं
ये गोल्डमैन साक्स को पैसे के बदले दिए गए थे
क्लिंटन के प्रचार अभियान ने टिप्पणियों की सचाई पर सवाल नहीं उठाया
क्लिंटन के प्रचार अभियान ने उन टिप्पणियों की सचाई पर सवाल नहीं उठाया है जो उन दस्तावेजों का हिस्सा है जो विकीलीक्स ने प्रचार अभियान के अध्यक्ष जॉन पोडेस्ट की ईमेलों से हैक किए हैं. अभियान ने हैक के लिए रूस की सरकार को दोषी ठहराया है और आरोप लगाया है कि विकीलीक्स राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को मदद करना चाहता है. अमेरिकी सरकार का भी यही मानना है.
इन भाषणों में हिलेरी अन्य मुद्दों के अलावा वित्तीय नियमन, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ संबंधों और अमेरिकी विदेश नीति पर विकीलीक्स के पहले किए गए खुलासे के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताती दिख रही हैं.
हिलेरी ने वित्तीय क्षेत्र के दिग्गज को ये भाषण तब दिए थे जब वे विदेश मंत्री के तौर पर पद छोड़ चुकी थीं और वाइट हाउस की दौड़ में शामिल हो गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकीलीक्स, हिलेरी क्लिंटन, गोल्डमैन सैक्स, अमेरिकी चुनाव, US Polls, Goldman Sachs, Hillary Bill Clinton, Wikileaks, Hillary Clinton Speeches