विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

विकीलिक्स ने गोल्डमैन सैक्स को दिए गए हिलेरी क्लिंटन के भाषण जारी किए

विकीलिक्स ने गोल्डमैन सैक्स को दिए गए हिलेरी क्लिंटन के भाषण जारी किए
विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के तीन भाषण जारी किए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के तीन भाषण जारी किए हैं
ये गोल्डमैन साक्स को पैसे के बदले दिए गए थे
क्लिंटन के प्रचार अभियान ने टिप्पणियों की सचाई पर सवाल नहीं उठाया
वॉशिंगटन: विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के तीन भाषण जारी किए हैं जो गोल्डमैन सैक्स को पैसे के बदले दिए गए थे. इससे उनके और वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े खिलाड़ी के बीच संबंधों का खुलासा हुआ है.

क्लिंटन के प्रचार अभियान ने उन टिप्पणियों की सचाई पर सवाल नहीं उठाया है जो उन दस्तावेजों का हिस्सा है जो विकीलीक्स ने प्रचार अभियान के अध्यक्ष जॉन पोडेस्ट की ईमेलों से हैक किए हैं. अभियान ने हैक के लिए रूस की सरकार को दोषी ठहराया है और आरोप लगाया है कि विकीलीक्स राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को मदद करना चाहता है. अमेरिकी सरकार का भी यही मानना है.

इन भाषणों में हिलेरी अन्य मुद्दों के अलावा वित्तीय नियमन, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ संबंधों और अमेरिकी विदेश नीति पर विकीलीक्स के पहले किए गए खुलासे के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताती दिख रही हैं.

हिलेरी ने वित्तीय क्षेत्र के दिग्गज को ये भाषण तब दिए थे जब वे विदेश मंत्री के तौर पर पद छोड़ चुकी थीं और वाइट हाउस की दौड़ में शामिल हो गई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकीलीक्स, हिलेरी क्लिंटन, गोल्डमैन सैक्स, अमेरिकी चुनाव, US Polls, Goldman Sachs, Hillary Bill Clinton, Wikileaks, Hillary Clinton Speeches