
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सड़क दुर्घटना में पति और माता-पिता की मौत हुई
पत्नी गंभीर रूप से घायल और कौमा में
11 महीने का बच्चा खतरे से बाहर
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को बताया कि न्यूयॉर्क में भारतीय कॉन्सुल जनरल रीवा गांगुली ने मृतक चंदन गवई के शव को दफनाने का प्रस्ताव दिया है। चंदन की मौत उस समय हो गई थी वह अपने माता-पिता के साथ कार में जा रहे थे और एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। 4 जुलाई की इस दुर्घटना में चंदन के माता-पिता की भी मौत हो गई थी। काउन्सुल ने कहा है कि जब तक मृतक की पत्नी मनीषा सुरवड़े कोमा से बाहर आती हैं तब तक उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए।
4 जुलाई को एक आतिषबाजी के कार्यक्रम को देखकर पेशे से आईटी इंजीनियर चंदन गवई (38), पिता कमलनयन गवई (74), माता अर्चना गवई (60) लौट रहे थे। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। इसी दुर्घटना में मनीषा (32) को सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और वह काफी झुलस गई थीं। दोनों के 11 महीने के बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई।All members of the family who are in US incl. Manisha's parents are agreeable to this proposal. We hope to resolve this accordingly. /7
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 17, 2016
Burial only till his wife Manisha recovers from coma. Once she gives consent, Chandan will also be cremated. https://t.co/4f8558P8bP
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 17, 2016
यह परिवार महाराष्ट्र के कल्याण का रहने वाला था। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभिभावकों का अंतिम संस्कार अमेरिका में कर दिया जाएगा। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि तीनों के डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। और इंश्योरेंस के पैसा दिलाने में भी परिवार की मदद की जाएगी। सुषमा स्वराज ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों ने भारतीय काउन्सेल जनरल की राय पर अपनी सहमति जताई है। इस प्रस्ताव पर मनीषा के माता-पिता ने अपनी मंजूरी दी है। सुषमा स्वराज ने साफ किया कि यह तात्कालिक उपाय है। बाद में हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा जब मनीषा होश में आ जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, चंदन गवई, न्यूयॉर्क दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, Sushma Swaraj, Chandan Gavai, New York, Road Accident