विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2021

WHO ने भारत बायोटेक कंपनी से Covaxin के संबंध में ''अतिरिक्त स्पष्टीकरण'' मांगा

तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की.

WHO ने भारत बायोटेक कंपनी से Covaxin के संबंध में ''अतिरिक्त स्पष्टीकरण'' मांगा
तकनीकी सलाहकार समूह ने कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की. (सांकेतिक तस्वीर)
संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेश निर्मित कोविड रोधी टीके (Anti Covid Vaccines) ''कोवैक्सीन'' (Covaxin) को आपातकालीन उपयोग (Emergency Use) की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम ''लाभ-जोखिम मूल्यांकन'' करने के वास्ते भारत बायोटेक (Bharat Biotech) से ''अतिरिक्त स्पष्टीकरण'' मांगा. तकनीकी सलाहकार समूह अब अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा. कोवैक्सीन (Covaxin) को विकसित करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी (Bharat Biotech Company) ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ (WHO) को ईओआई (रुचि अभिव्यक्ति) प्रस्तुत की थी.

तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की. कोवैक्सीन (Covaxin) को आपातकलीन उपयोग की सूची में शामिल करने के संबंध में पीटीआई-भाषा की तरफ से ईमेल के माध्यम से पूछे गए एक सवाल के जवाब में डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘‘तकनीकी सलाहकार समूह ने आज (मंगलवार को) बैठक की और फैसला किया कि टीके के वैश्विक उपयोग के मद्देनजर अंतिम लाभ-जोखिम मूल्यांकन के वास्ते निर्माता से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे जाने की जरूरत है.'' इसने कहा कि समूह को निर्माता से यह स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की संभावना है जिस पर तीन नवंबर को बैठक करने का लक्ष्य है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com