विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2019

सारा सांडर्स व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव पद से देंगी इस्तीफा, ट्रंप के प्रचार में निभाई थी अहम भूमिका

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, सांडर्स को व्हाइट हाउस का उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया था. इसके बाद जुलाई 2017 में, सीन स्पाइसर के जाने के बाद सारा को पदोन्नत कर प्रैस सचिव नियुक्त कर दिया गया.

सारा सांडर्स व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव पद से देंगी इस्तीफा, ट्रंप के प्रचार में निभाई थी अहम भूमिका
सारा सांडर्स व्हाइट हाउस की प्रैस सचिव पद से इस्तीफा देंगी
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सांडर्स जून के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने ट्वीट कर यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि सांडर्स अपने गृह प्रांत अर्कासस लौट जाएंगी.

ट्रंप ने ट्वीट किया, "वे असाधारण प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ बहुत विशेष व्यक्ति हैं, जिन्होंने शानदार काम किया. मुझे उम्मीद है कि वे अर्कासस के गवर्नर का चुनाव लड़ेंगी. वे शानदार काम करेंगी."

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए 'एयर फोर्स वन' विमानों को दिया नया रंग

उन्होंने हालांकि नए प्रेस सचिव का नाम नहीं बताया.

सांडर्स (36) ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगियों में से हैं और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनने वाली तीसरी महिला हैं.

साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में वे ट्रंप के प्रचार अभियान की वरिष्ठ सलाहकार और इसकी प्रमुख थीं.

अमेरिका के विदेश मंत्री बोले, पीएम मोदी की जीत से हैरान नहीं, हमें तो पहले से पता था कि...

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, सांडर्स को व्हाइट हाउस का उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया था. इसके बाद जुलाई 2017 में, सीन स्पाइसर के जाने के बाद सारा को पदोन्नत कर प्रैस सचिव नियुक्त कर दिया गया.

इनुपट - आईएएनएस

VIDEO: उम्मीद है भारत और पाक के बीच तनाव खत्म होगा: डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com