बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (फाइल फोटो)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रमजान के पवित्र महीने में ढाका में शुक्रवार रात किेए गए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हसीना ने कहा कि हमला करने वाले धर्म के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों का धर्म सिर्फ हिंसा है। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करके सराहनीय काम किया है।
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
ढाका हमले में 20 नागरिकों की मौत
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इनका धर्म सिर्फ हिंसा
हसीना ने कहा ‘यह बहुत भयावह कृत्य है। ये लोग किस तरह के मुसलमान हैं? उनका कोई धर्म नहीं है।’आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान को लेकर सवाल करते हुए हसीना ने कहा, ‘उन्होंने रमजान की तरावीह (खास नमाज़) के असल संदेश का उल्लंघन किया और लोगों की हत्या की है। जिस तरह से उन्होंने लोगों की हत्या की वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उनका कोई धर्म नहीं है..आतंकवाद ही उनका धर्म है।’ इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टिंग से नुकसान हुआ।
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम हसीना ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सराहनीय काम किया है। सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। 13 बंधक सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
----- ----- ----- ----- -----
दस अहम जानकारियां
----- ----- ----- ----- -----
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादी घुस गए थे। 10 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया।
दो पुलिसकर्मियों की हुई मौत
बांग्लादेश सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले में 20 नागरिकों की भी मौत हो गई है। इस हमले में आतंकियों ने विदेशी नागरिकों सहित करीब 35 लोगों को बंधक बना लिया था। बंदूकधारियों और बांग्लादेशी सुरक्षाबलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 30 घायल हो गए।
(इनपुट भाषा से भी)
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
ढाका हमले में 20 नागरिकों की मौत
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इनका धर्म सिर्फ हिंसा
हसीना ने कहा ‘यह बहुत भयावह कृत्य है। ये लोग किस तरह के मुसलमान हैं? उनका कोई धर्म नहीं है।’आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान को लेकर सवाल करते हुए हसीना ने कहा, ‘उन्होंने रमजान की तरावीह (खास नमाज़) के असल संदेश का उल्लंघन किया और लोगों की हत्या की है। जिस तरह से उन्होंने लोगों की हत्या की वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उनका कोई धर्म नहीं है..आतंकवाद ही उनका धर्म है।’ इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टिंग से नुकसान हुआ।
What kind of humans are these, who are killing other humans during Ramzan?: Bangladesh PM Sheikh Hasina
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम हसीना ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सराहनीय काम किया है। सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। 13 बंधक सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
----- ----- ----- ----- -----
दस अहम जानकारियां
----- ----- ----- ----- -----
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादी घुस गए थे। 10 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया।
दो पुलिसकर्मियों की हुई मौत
बांग्लादेश सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले में 20 नागरिकों की भी मौत हो गई है। इस हमले में आतंकियों ने विदेशी नागरिकों सहित करीब 35 लोगों को बंधक बना लिया था। बंदूकधारियों और बांग्लादेशी सुरक्षाबलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 30 घायल हो गए।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ढाका आतंकी हमला, शेख हसीना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, ढाका रेस्टोरेंट हमला, Dhaka Terror Attack, Sheikh Hasina, Bangladesh PM Sheikh Hasina, Dhaka Restaurant Attack, Dhaka Restaurant Terror Attack