
ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल, फाइटर जेट्स... पाकिस्तान के सभी हथियार भारत के खिलाफ नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. पाकिस्तान में यह संस्था परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से संबंधित फैसले लेती है. इस कदम ने पाकिस्तान के इरादों पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इधर, अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से बात की है और संयम बरतने की हिदायद दी है. भारत से जंग के हालात के बीच पाकिस्तान से क्या हैं बड़े अपडेट्स आइए आपको बताते हैं.
पाक ने क्यों बुलाई नैशनल कमांड की बैठक
क्या पाकिस्तान परमाणु हमले की रणनीति बना रहा है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग कई मायनों में खास मानी जा रही है. पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का रिमोट कंट्रोल एनसीए के हाथों में ही होता है. ये संस्था सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अंडर काम करती है. एनसीए में प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और टॉप वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री की पाके सेना प्रमुख से बात
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल मुनीर से बात की है. मार्को रूबियो ने पाकिस्तान को संयम बरने की सलाह दी है. हालांकि, मार्को रूबियो के सीधे पाकिस्तान के सेना प्रमुख से बात करने पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इससे सीधे संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तान को इस समय कौन चला रहा है. शरीफ सरकार बस पाकिस्तान में एक मुखौटा है, असली कमांड सेनाध्यक्ष के हाथों में हैं.
पाक के एयरबेस तबाह
पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया है.
पाकिस्तान ने शुरू किया ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस
पाकिस्तान सरकार ने भी अब अपने सैन्य अभियान को नाम दे दिया है. उन्होंने अपने सैन्य ऑपरेशन को ‘बुनयान अल-मरसूस' नाम दिया है. पाकिस्तान के सरकारी ‘पीटीवी' ने सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘बुनयान अल-मरसूस' नामक अभियान शुरू किया है, जिसका अर्थ है ‘लौह दीवार'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं