ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज कहा कि भारत के साथ संबंध उनके देश की विदेश नीति में शीर्ष प्राथमिकता पर है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की आज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में मुलाकात हुई। वे दोनों शनिवार से शुरु हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए वहां गए हुए हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कैमरन ने एनडीटीवी को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को ब्रिटेन आने को न्यौता दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और ब्रिटेन एक ही रुख साझा करते हैं।
दोनों शीर्ष नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। इस बैठक में अन्य अधिकारियों के अलावा भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं