टेक्सास के सैन एंटोनियो चिड़ियाघर में एक बेबी कंगारू ने अपने मुंह में थोड़ी सी गंदगी पाकर अजीबो-गरीब चेहरा बनाया.
वीडियो को “सैन एंटोनियो जूलॉजिकल सोसाइटी” द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है और “स्टोरीफुल” द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कंगारू अपने बाड़े में कुछ चबाते हुए अपनी जीभ बाहर निकालता है.
"बेबी कंगारू के मुंह में कुछ गंदगी चली गई और उसके बाद उसकी यह प्रतिक्रिया थी!" चिड़ियाघर ने वीडियो के साथ एक ट्विटर पोस्ट में कहा.
Pyrite's joey got some dirt in his mouth and had quite the reaction pic.twitter.com/Jy0uNsGaCu
— San Antonio Zoological Society (@SanAntonioZoo) June 16, 2022
सैन एंटोनियो जूलॉजिकल सोसाइटी ने ट्विटर पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कंगारू को कुछ चबाते हुए और फिर अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाया गया है.वीडियो हो रहा वायरल.
इस वीडियो को गुरुवार को पोस्ट किया गया था और तब से इसे हजारों बार देखा जा चुका है. बेबी कंगारू की स्थिति को देखकर ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने काफी रचनात्मक टिप्पणियां पोस्ट कीं.
एक यूजर ने कहा, 'मेरे मुंह में यह सामान कैसे आ गया.” एक दूसरे यूजर ने कहा,”उसे एक ड्रिंक दो."
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स और कंगारू के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिखाया गया था कि कंगारू ने उस डरे-सहमे आदमी का पीछा किया और उस पर हमला किया.
उस शख्स को चिड़चिड़े कंगारू से दूर भागता हुआ देखा गया जो बाद में ठोकर खाते हुए जमीन पर गिर गया था.
डेली स्टार ने उस व्यक्ति की पहचान क्लिफ डेस के रूप में की थी. वह एक पेड़ की डाली के साथ कुछ सेकंड के लिए कंगारू को दूर करने की कोशिश करता है. लेकिन क्षण भर बाद उस मार्सुपियल ने आदमी को जमीन पर धकेल दिया और हमला शुरू कर देता है.
वीडियो में कंगारू ने आदमी पर कई घूंसे मारे और फिर वो आगे की ओर छलांग लगाते हुए दिखाई देता है. मिस्टर डेस जैसे ही कंगारू की तरफ बढ़ते हैं तो दोनों के बीच कई वार होते हैं. वो जानवर को पकड़ने की कोशिश करते हैं जिससे ऐसा लगता है मानों कंगारू से उनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई चल रही है.
सौभाग्य से, मिस्टर डेस कंगारू को सफलतापूर्वक जमीन पर पटक देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं