विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 20, 2022

चिड़ियाघर में गंदगी निगलने के बाद बेबी कंगारू ने बनाया अजीबो-गरीब चेहरा

चिड़ियाघर में गंदगी निगलने के बाद बेबी कंगारू ने बनाया अजीबो-गरीब चेहरा

Read Time: 3 mins
चिड़ियाघर में गंदगी निगलने के बाद बेबी कंगारू ने बनाया अजीबो-गरीब चेहरा
टेक्सास:

टेक्सास के सैन एंटोनियो चिड़ियाघर में एक बेबी कंगारू ने अपने मुंह में थोड़ी सी गंदगी पाकर अजीबो-गरीब चेहरा बनाया. 

वीडियो को “सैन एंटोनियो जूलॉजिकल सोसाइटी” द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है और “स्टोरीफुल” द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कंगारू अपने बाड़े में कुछ चबाते हुए अपनी जीभ बाहर निकालता है.

"बेबी कंगारू के मुंह में कुछ गंदगी चली गई और उसके बाद उसकी यह प्रतिक्रिया थी!" चिड़ियाघर ने वीडियो के साथ एक ट्विटर पोस्ट में कहा.

सैन एंटोनियो जूलॉजिकल सोसाइटी ने ट्विटर पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कंगारू को कुछ चबाते हुए और फिर अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाया गया है.वीडियो हो रहा वायरल. 

इस वीडियो को गुरुवार को पोस्ट किया गया था और तब से इसे हजारों बार देखा जा चुका है. बेबी कंगारू की स्थिति को देखकर ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने काफी रचनात्मक टिप्पणियां पोस्ट कीं.

एक यूजर ने कहा, 'मेरे मुंह में यह सामान कैसे आ गया.”  एक दूसरे यूजर ने कहा,”उसे एक ड्रिंक दो." 

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स और कंगारू के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिखाया गया था कि कंगारू ने उस डरे-सहमे आदमी का पीछा किया और उस पर हमला किया.

उस शख्स को चिड़चिड़े कंगारू से दूर भागता हुआ देखा गया जो बाद में ठोकर खाते हुए जमीन पर गिर गया था. 

डेली स्टार ने उस व्यक्ति की पहचान क्लिफ डेस के रूप में की थी. वह एक पेड़ की डाली के साथ कुछ सेकंड के लिए कंगारू को दूर करने की कोशिश करता है. लेकिन क्षण भर बाद उस मार्सुपियल ने आदमी को जमीन पर धकेल दिया और हमला शुरू कर देता है.
वीडियो में कंगारू ने आदमी पर कई घूंसे मारे और फिर वो आगे की ओर छलांग लगाते हुए दिखाई देता है. मिस्टर डेस जैसे ही कंगारू की तरफ बढ़ते हैं तो दोनों के बीच कई वार होते हैं. वो जानवर को पकड़ने की कोशिश करते हैं जिससे ऐसा लगता है मानों कंगारू से उनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई चल रही है. 
सौभाग्य से, मिस्टर डेस कंगारू को सफलतापूर्वक जमीन पर पटक देते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फ्रांस में त्रिशंकु संसद से राजनीतिक संकट गहराया, सवाल- क्या इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों?
चिड़ियाघर में गंदगी निगलने के बाद बेबी कंगारू ने बनाया अजीबो-गरीब चेहरा
किस मिशन के लिए तीसरी बार अंतरिक्ष की उड़ान पर निकलीं भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स?
Next Article
किस मिशन के लिए तीसरी बार अंतरिक्ष की उड़ान पर निकलीं भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;