विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

वाशिंगटन में पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, लोगों को आई हल्की चोटें

पीयर्स काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने ट्विटर पर कहा कि कल स्टीलाकूम के पास एक जलस्रोत के नजदीक एमट्रैक कास्केड्स ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

वाशिंगटन में पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, लोगों को आई हल्की चोटें
ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यर्स काउंटी के एक शहर में जलस्रोत के पास हादसा.
एमट्रैक यात्री ट्रेन के कुछ डिब्बे रविवार को पटरी से उतर गए.
इस दुर्घटना में लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबरें हैं.
स्टीलकूम (अमेरिका): वाशिंगटन के पीयर्स काउंटी के एक शहर में जलस्रोत के पास एमट्रैक यात्री ट्रेन के कुछ डिब्बे रविवार को पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबरें हैं.

पीयर्स काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने ट्विटर पर कहा कि कल स्टीलाकूम के पास एक जलस्रोत के नजदीक एमट्रैक कास्केड्स ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण लोगों को हल्की चोटें आई हैं. यह ट्रेन कनाडा के वेंकूवर और ओरेगन के यूजीन-स्प्रिंगफील्ड के बीच चलती है.

एमट्रैक स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे पटरी से उतरी. 267 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन चैंबर्स बे गोल्फ कोर्स के पास पटरी से उतरी. वर्ष 2015 में यूएस ओपन यहीं हुआ था.

कंपनी ने बताया कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया और वैकल्पिक वाहन उपलब्ध कराए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: