रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि उसने 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में येकातेरिनबर्ग में हिरासत में लिया है. इंटरफैक्स समाचार सेवा ने गुरुवार को यह खबर दी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, एफएसबी के रूप में जानी जाने वाली सुरक्षा सेवा ने एक बयान में कहा है कि, इवान गेर्शकोविच पर "अमेरिका सरकार के हित पूरे करने के लिए जासूसी करने का संदेह है." अमेरिकी रिपोर्टर ने "रूसी मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स के उद्यमों में से एक की गतिविधियों के बारे में एक स्टेट सीक्रेट जानकारी एकत्र की."
अखबार की ओर से इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. गेर्शकोविच पहले 'एजेंस फ्रांस-प्रेसे' (एएफफी) और 'द मॉस्को टाइम्स' के रिपोर्टर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं