विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री पद के लिए मेदवेदेव के नाम का प्रस्ताव दिया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निवर्तमान प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव के लिए नए कार्यकाल की खातिर आज संसद में एक प्रस्ताव पेश किया.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री पद के लिए मेदवेदेव के नाम का प्रस्ताव दिया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)
मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निवर्तमान प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव के लिए नए कार्यकाल की खातिर आज संसद में एक प्रस्ताव पेश किया. क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) ने पुतिन के चौथे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद एक बयान में कहा, 'पुतिन ने प्रधानमंत्री नियुक्त करने की खातिर स्टेट डुमा (संसद) की सहमति हासिल करने के लिए दमित्री मेदवेदेव की उम्मीदवारी सौंपी.'

52 साल के मेदवेदेव 2008 से 2012 के बीच रूस के राष्ट्रपति थे, जब पुतिन रूसी संविधान द्वारा निर्धारित लगातार अधिकतम दो कार्यकाल के प्रावधान के चलते राष्ट्रपति नहीं बन पाए थे. इसके बाद एक समझौते के तहत पुतिन 2012 में फिर से राष्ट्रपति बन गए, जबकि मेदवेदेव प्रधानमंत्री बने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: