
रूस के पूर्व जासूस एलेक्ज़ेंडर लितविनेनको (फाइल फोटो)
लंदन:
ब्रिटेन की एक जांच रिपोर्ट ने रूस के पूर्व जासूस एलेक्ज़ेंडर लितविनेनको के कत्ल में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का हाथ होने की ‘आशंका’ जताई गई है। एक लंबी रिपोर्ट में जज रोबर्ट ओवन ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि नवंबर 2006 को लंदन होटल में लितविनेनको की चाय में पोलोनियम-210 का जानलेवा डोज़ मिलाया गया था। जज ने साथ ही यह भी कहा कि यह हत्या रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी के कहने पर हुई है और ‘शायद’ इस ऑपरेशन को पुतिन की अनुमति से ही अंजाम दिया गया है।
एफएसबी से 'गद्दारी'
लितविनेनको रुस की सरकार के कड़े आलोचक थे और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार के खिलाफ जांच कर रहे थे। वह साल 2000 में रूस से भागकर ब्रिटेन आ गए थे और तभी से वह कहते आ रहे थे कि पुतिन का सुनियोजित अपराध जगत से संबंध है। ओवन ने कहा कि लितविनेनको को एफएसबी से ‘गद्दारी’ के लिए जाना जाता था और रूस की संस्थाओं और कई शख्सियतों के पास लितविनेनको का कत्ल करने की कई ताकतवर वजहें मौजूद थीं।

हालांकि मॉस्को शुरू से ही लितविनेनको की हत्या में किसी भी तरह के संबंध को नकारता आया है। यहां तक की उसने दो अहम संदिग्ध एंड्री लुगोवोई और मिट्री कोवटुन की पहचान करने से भी इंकार कर दिया था। बता दें कि लितविनेनको को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का अहम आलोचक माना जाता था और 2006 में लंदन के एक होटल में पोलनियम 210 नाम के ज़हर से उनकी मौत हो गई थी।
एफएसबी से 'गद्दारी'
लितविनेनको रुस की सरकार के कड़े आलोचक थे और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार के खिलाफ जांच कर रहे थे। वह साल 2000 में रूस से भागकर ब्रिटेन आ गए थे और तभी से वह कहते आ रहे थे कि पुतिन का सुनियोजित अपराध जगत से संबंध है। ओवन ने कहा कि लितविनेनको को एफएसबी से ‘गद्दारी’ के लिए जाना जाता था और रूस की संस्थाओं और कई शख्सियतों के पास लितविनेनको का कत्ल करने की कई ताकतवर वजहें मौजूद थीं।

हालांकि मॉस्को शुरू से ही लितविनेनको की हत्या में किसी भी तरह के संबंध को नकारता आया है। यहां तक की उसने दो अहम संदिग्ध एंड्री लुगोवोई और मिट्री कोवटुन की पहचान करने से भी इंकार कर दिया था। बता दें कि लितविनेनको को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का अहम आलोचक माना जाता था और 2006 में लंदन के एक होटल में पोलनियम 210 नाम के ज़हर से उनकी मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
व्लादिमिर पुतिन, एलेंक्ज़ेंडर लितविनेनको, रूस की सुरक्षा एजेंसी, एफएसबी, Vladimir Putin, Alexander Litvinenko, Russian Security Agency, FSB