सोशल मीडिया (Social Media) पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को एक लड़के ने बचाया. इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो में कहा जा रहा है कि इस लड़के ने गोलीबारी करने वाले शख़्स के हाथ में समय रहते बंदूक देख ली और गोली चलाते वक्त उसका हाथ पकड़ कर नीचे कर दिया. इतना ही नहीं जब हमलावर ने मौका-ए-वारदात से भागने की कोशिश की तो उसके पीछे दौड़ कर उसे धर-दबोचा. बाद में इस लड़के को भीड़ ने हाथों में उठा लिया और उसकी तारीफ की. पाकिस्तान में कई पत्रकारों और सोशल एक्टिवस्ट इस पूरी वारदात का वीडियो शेयर कर रहे हैं.
Viral Video of The man who saved the life of former Pakistan prime minister Imran Khan pic.twitter.com/aqW4JXUQE7
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) November 3, 2022
इमरान खान की जान बचाने वाले लड़के का नाम इब्तिसाम (Ibtisam) बताया जा रहा है. पाकिस्तानी लेखक तलत रहीम ने कहा कि इस लड़के ने दिन खराब होने से बचा लिया.
Ibtisam, the man, who saved the day by defiantly taking on the would-be assassin by doing enough to make him lose the target fully.#ImranKhan #LongMarch pic.twitter.com/oNpVaPnnHl
— Talat Rahim (@TalatRahim) November 3, 2022
कुछ लोग इस लड़के को हीरो बता रहे हैं. वहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि इस लड़के ने दर्जनों जान बचाईं, खास तौर से इमरान खान साहब की. इसकी बहादुरी की तारीफ होनी चाहिए.
The man who saved dozens of lives, especially the life of Mr @ImranKhanPTI. Let's give him a tribute for such bravery. #ImranKhan #IKTarget pic.twitter.com/9AGLdyc45y
— Zeshan Syed (@ZeshanSyed08) November 3, 2022
पाकिस्तान ही नहीं भारत के सोशल मीडिया यूजर्स भी इमरान खान की जान बचाने वाले इब्तिसाम की तारीफ कर रहे हैं. एक भारतीय ट्विटर यूज़र ने लिखा, हमें हमेशा हीरोज़ को सेलीब्रेट करना चाहिए, चाहें वो हमारे मुल्क के हों या किसी और के...यह वो हीरो है जिसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या होने से बचाई.
we should always celebrate heroes chahe humare mulk mein ho ya kisi aur ke... this is the man who saved former #Pakistan PM #ImranKhan इमरान खान from the assassination firing attempt of Ak-47 pic.twitter.com/EmHlpsElAv
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) November 3, 2022
इमरान खान पर गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे. इस हमले में इमरान खान के घायल होने और 1 की मौत की खबर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं