विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

इराक में हिंसा में 12 लोग मारे गए

बगदाद:

इराक में बम विस्फोट और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 12 लोग मारे गए। यह हिंसा तब हुई है जब 30 अप्रैल के चुनाव की मतगणना चल रही है।

मारे गए लोगों में अधिकतर पुलिस या सुरक्षाकर्मी हैं। एक दिन पहले ही कल बगदाद में नौ कार बम हमले में 42 लोग मारे गए थे।

सबसे भीषण हमले सलाहिद्दीन प्रांत के तिकरित और बलाद में हुई जहां अलग अलग गोलीबारियों में पांच पुलिसकर्मी और एक सैनिक मारा गया।

उत्तर में निनेवेह प्रांत में चार बम विस्फोटों में एक पुलिस और एक सैनिक घायल हो गया। बगदाद में हमलों में दो नागरिक मारे गए जबकि जुर्फ अल सकहर में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो सैनिक मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में हिंसा, इराक में विस्फोट, Iraq, Blast In Iraq