विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 23, 2022

Video : ब्रिटिश PM पद की रेस में शामिल पेनी मोर्डेंट पूर्व PM बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक से 'इस मामले में' हैं आगे

हाउस ऑफ कॉमन्स में पार्टी के नेता पेनी मोर्डंट ने अपने कैंपेन की शुरुआत करते हुए कहा : "मुझे उन सहयोगियों के समर्थन से प्रोत्साहित किया गया है जो एक नई शुरुआत, एक एकजुट पार्टी और राष्ट्रीय हित में नेतृत्व चाहते हैं."

Read Time: 3 mins
Video : ब्रिटिश PM पद की रेस में शामिल पेनी मोर्डेंट पूर्व PM बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक से 'इस मामले में' हैं आगे
पेनी उल्लेख करती हैं कि उनके दोनों प्रतिद्वंद्वी स्पष्ट रूप से अधिक पैसे वाले हैं.

मौजूदा प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने कैरिबियन हॉलीडे से यूके वापस आ गए हैं. जबकि पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक पहले से ही बूकीज के चार्ट का नेतृत्व कर रहे हैं, जो लिज़ ट्रस की जगह पर कंजर्वेटिव पार्टी के अगले नेता और यूके के पीएम बन सकते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हाउस ऑफ कॉमन्स में पार्टी नेता पेनी मोर्डंट ने एक वीडियो जारी कर खुद के दोनों नेताओं से कुछ मामलों में आगे होने का दावा किया है. 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर कैपेंन का वीडियो जारी किया, जिसमें उनके नाम के पहले अक्षरों का इस्तेमाल कर '# PM4PM'का हैशटैग चल रहा था. कैंपेन वीडियो में पूर्व रक्षा मंत्री को एक विकेट गेट खोलते हुए, ब्रिटिश संस्कृति के लिए आंतरिक मानी जाने वाली चीजों की ओर चलते हुए दिखाया गया है. 

वह खुद को पोर्ट्समाउथ से एक आम व्यक्ति के रूप में पेश करती है, "एक गौरवशाली इतिहास वाला एक सैन्य शहर". उन्होंने कहा, " मैंने कारखानों और पबों में काम किया है." वह कहती हैं, "मुझे जिंदगी जीने की कीमत पता है."

कॉस्ट ऑफ लिविंग ही वो मुख्य कारण है, जिसके चलते लिज़ ट्रस को इस सप्ताह की शुरुआत में इस्तीफा देना पड़ा. ऐसा करके वह सबसे कम समय तक यूके की प्रधानमंत्री बन गईं. दरअसल, वो बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के माध्यम से आगे बढ़ने में विफल रही. 

49 वर्षीय पेनी मोर्डंट, जो कभी एक रियलिटी टीवी स्टार थीं, ने दो मिनट के वीडियो में एक मध्यम वर्गीय समुदाय से "टेबल पर बैठने" के लिए अपने उदय का संक्षेप में वर्णन किया है. 

पेनी उल्लेख करती हैं कि उनके दोनों प्रतिद्वंद्वी स्पष्ट रूप से अधिक पैसे वाले हैं. वीडियो में वो कहती हैं, " कई लोग हैं जो दावा करते हैं कि वे मुझे जानते हैं, कि वे आपको जानते हैं. लेकिन अपने आप से यह पूछें : क्या वे उस जीवन को समझते हैं जो आप जीते हैं ?"

हाउस ऑफ कॉमन्स में पार्टी के नेता पेनी मोर्डंट ने अपने कैंपेन की शुरुआत करते हुए कहा : "मुझे उन सहयोगियों के समर्थन से प्रोत्साहित किया गया है जो एक नई शुरुआत, एक एकजुट पार्टी और राष्ट्रीय हित में नेतृत्व चाहते हैं."

यह भी पढ़ें -
-- पार्किंग शुल्क संग्रह में अनियमितताओं के कारण MCD को भारी नुकसान: AAP
-- TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार के 'रोजगार मेले' को बताया 'प्रचार का हथकंडा'

VIDEO: मीसिंग जनजाति की दीपारानी अपने कबीले की महिलाओं को सिखा रही हैं सिलाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अमेरिकी सेना ने यूरोप में अपने ठिकानों पर अलर्ट स्तर को दूसरे उच्चतम स्तर तक बढ़ाया, जानें कारण
Video : ब्रिटिश PM पद की रेस में शामिल पेनी मोर्डेंट पूर्व PM बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक से 'इस मामले में' हैं आगे
भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले दूसरे CEO : रिपोर्ट
Next Article
भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले दूसरे CEO : रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;