ईरान (Iran) में पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद से देश भर में तेज हुये सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बुधवार को नया वीडियो वायरल (video viral) हुआ है. इस वीडियो में ईरान में स्कूली छात्राओं के एक समूह द्वारा देश के अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये देखा जा सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो में तेहरान में हाई स्कूल की लड़कियों को अपने सिर पर स्कार्फ उतारते हुए और "(सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली) खामेनेई के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
School girls are increasingly vocal against the regime during #IranProtests. This clip shows when a school brought a member of regime's IRGC paramilitary Basij to speak to the girls, they responded with chants of "Basij go get lost!"#MahsaAmini #مهسا_امینی pic.twitter.com/NxxgQXLf4c
— Alireza Jafarzadeh (@A_Jafarzadeh) October 5, 2022
बताया जाता है कि वीडियो शिराज के एक स्कूल का है, जिसे मंगलवार को शूट किया गया था. वीडियो में दिख रहा है कि लगभग 50 महिला विद्यार्थियों ने अर्ध सैनिक बल के अधिकारी को घेर लिया और उसके खिलाफ जमकर नारे लगाये. अधिकारी को स्कूल में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था.समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गवाहों के हवाले से बताया कि ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को कई शहरों के विश्वविद्यालयों में सुरक्षा बलों को भेजा है. क्योंकि देश के विश्वविद्यालय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने हुये हैं.
पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में शुरू हुये राष्ट्रव्यापी आंदोलन और अशांति के अब दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है. इसके बाद भी देश के विभिन्न कोने में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है.प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यूज एजेंसी रायटर को बताया कि उर्मिया, तबरीज़, रश्त और राजधानी तेहरान में विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाके प्रदर्शन के अड्डे बने हुये हैं. तेहरान में एक छात्र ने कहा, "तेहरान विश्वविद्यालय के आसपास बहुत सारे सुरक्षा बल हैं. मैं परिसर छोड़ने से भी डरता हूं. बहुत सारी पुलिस वैन छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए बाहर इंतजार कर रही है."
बता दें कि 13 सितंबर को तेहरान में "अनुचित पोशाक" पहनने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के बाद एकत महिला ईरानी कुर्द अमिनी की मौत के बाद से पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ें :
- 'गद्दारी तो हुई लेकिन अभी नहीं 2019 में', दशहरा रैली में सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार"
- इस बार रावण अलग है", शिवाजी पार्क की रैली में उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे पर कसा तंज
- NDTV Exclusive: डोनाल्ड ट्रंप के हैं अपने कई 'व्हाइट हाउस
Video: सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं