सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वैसे तो बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं और उन पर वो अलग अलग तरह के रिएक्शन देते हैं. लेकिन 9 दिसंबर को एक ट्विटर (Twitter) हैंडल ने ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देख आप भी कहेंगे ''So Cute''. दरअसल, इस वीडियो को ''वायरल वीडियोज'' नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 691 हजार लोगों ने पसंद किया है और 184 हजार से अधिक ने इसे रीट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले...' गाने वाली 2 साल की बच्ची ने अब गाए भजन
वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के साथ टीवी पर लोकप्रिय कार्टून 'टॉम एंड जैरी' देख रहा है. इस दौरान पिता टीवी में दिख रहे टॉम के साथ मस्ती कर रहा है, जिसे देख बच्ची खुशी से उछल रही है और नाच रही है. दरअसल, पिता एक स्ट्रॉ के साथ यह जादू कर रहा है. बता दें, टॉम एंड जैरी के इस एपिसोड में जैरी इनविज़िबल होता है और असल में वह यह सब करता है लेकिन वीडियो में पिता ने अपनी बेटी को खुश करने के लिए एक ट्रिक प्ले करते हुए स्ट्रॉ से ऐसा किया.
यहां देखें वीडियो-
This little girl has a great father pic.twitter.com/MFB2lUp3Cm
— viralvideos (@BestVideosviral) December 8, 2019
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''यह बहुत मजेदार है... मुझे टॉम एंड जैरी बहुत पसंद है और इस पिता ने बच्ची को खुश करने के लिए वीडियो में जो किया वो काफी अच्छा है''.
This was amazing! I loved Tom and Jerry growing up.
— gwo (@gwo12167916) December 9, 2019
What he did there with his little girl was so
वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह पिता कितना चालाक है ? और बच्ची कितनी एक्साइटेड है''.
How clever is that Daddy!?! The little girl is super excited.
— Suzi Hands (@suzihands) December 9, 2019
वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने GIF शेयर करते हुए वीडियो पर अलग अलग तरह से रिएक्ट किया.
— Dwacia Ancrum (@Baddiedway_obey) December 9, 2019
This guy has watched A LOT of Tape of Tom & Jerry to get that trick right. pic.twitter.com/ynuVZ4jSZO
— Yao black (@YaoBlacks) December 9, 2019
— ????????The_Lion???????? (@Nourou_s) December 9, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं