विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2019

निकोलस मदुरो एक बार फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति

वेनेजुएला एक लोकतांत्रिक देश है. 19 वर्षों में सभी जनरल लेवल पदों पर 25 चुनाव हुए हैं.

निकोलस मदुरो एक बार फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
मदुरो ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
नई दिल्ली:

निकोलस मदुरो ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. यह उनका दूसरा कार्यकाल है. मदुरो ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस (टीएसजे) के प्रेजिडेंट माइकल मोरेनो को बताया कि उन्होंने वेनेजुएला के लोगों की ओर से शपथ ली है और वह देश की स्वतंत्रता एवं संप्रभुता को बचाए रखने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मदुरो ने कहा कि यह समारोह देश के लिए शांति की दिशा में एक कदम है.

91 लाख सैलरी, इस शहर में लाइटहाउस की देखभाल के लिए मिल रहे हैं लाखों

उन्होंने कहा, "वेनेजुएला एक लोकतांत्रिक देश है. 19 वर्षों में सभी जनरल लेवल पदों पर 25 चुनाव हुए हैं."

उन्होंने कहा कि 20 मई 2018 को अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्र के बावजूद चुनाव हुए थे.

मदुरो के शपथ ग्रहण समारोह में 94 देशों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ. इनमें बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरोलेस, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कनाल, निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति सल्वाडोर सांचेज केरेन शामिल हैं.

मदुरो को चुनाव में 67.84 फीसदी वोट मिले थे.

VIDEO: मिशन 2019: सवर्ण आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com