प्रतीकात्मक फोटो
कराकास:
वेनेजुएला के दूरदराज जंगल स्थित एक चौकी पर गश्त लगा रहे सैनिकों पर अवैध तरीके से सोने का खनन करने वालों ने गोलियां चलाईं जिसके बाद हुई मुठभेड़ में नौ संदिग्धों मारे गए. सेना ने बताया कि बोलिवार राज्य में अल कैलाओ के बाहर वैले वर्डे में जहां इस अपराध को अंजाम दिया जाता है वहां सैनिकों का दल गश्त पर गया था.
वेनेजुएला की जेल में हुई आपसी झड़प में 37 लोगों की मौत
गश्ती दल का एक सदस्य भी घायल हुआ है. क्षेत्र ब्राजील की सीमा से अधिक दूर नहीं है और यहां सोने और अन्य संसाधनों का भंडार है.
VIDEO- मिस वर्ल्ड 2011 बनीं थीं मिस वेनेजुएला
वेनेजुएला अपने मुख्य निर्यात तेल की कीमत कम होने के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. सोने की कीमतें स्थिर हैं. दक्षिण अमेरिकी देश में हिंसक अपराधों भी बड़ी संख्या में होती है.
वेनेजुएला की जेल में हुई आपसी झड़प में 37 लोगों की मौत
गश्ती दल का एक सदस्य भी घायल हुआ है. क्षेत्र ब्राजील की सीमा से अधिक दूर नहीं है और यहां सोने और अन्य संसाधनों का भंडार है.
VIDEO- मिस वर्ल्ड 2011 बनीं थीं मिस वेनेजुएला
वेनेजुएला अपने मुख्य निर्यात तेल की कीमत कम होने के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. सोने की कीमतें स्थिर हैं. दक्षिण अमेरिकी देश में हिंसक अपराधों भी बड़ी संख्या में होती है.